भावेश जोशी को देखने की बढ़ी बेकरारी, क्या अब होगी मुंह दिखाई?
मुंबई। हर्षवर्धन कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘भावेश जोशी सुपरहीरो’ का नया पोस्टर फैंस के लिए सरप्राइज लेकर आया है। यह फिल्म का चौथा पोस्टर है। वैसे तो इसमें भी भावेश यानी हर्षवर्धन के लुक पर सस्पेंस बरकरार है। लेकिन जल्द ही इस सस्पेंस से पर्दा उठने वाला है। कुछ ही घंटों के इंतजार के बाद भावेश जोशी की मुंहदिखाई हो सकती है।
नए पोस्टर्स के मुताबिक फिल्म का ट्रेलर कल रिलीज होने वाला है। अबतक फिल्म का टीजर लॉन्च हो चुका है। टीजर में भी हर्षवर्धन के लुक से कोई पर्दा नहीं उठा था। टीजर के बाद एक और पोस्टर आया था उसमें भी हर्षवर्धन का चेहरा नहीं दिखाया गया था। अब कल ट्रेलर रिलीज होने वाला है हो सकता है ट्रेलर में हर्षवर्धन की झलक देखने को मिल जाए।
टीजर से पहले फिल्म के दो पोस्टर रिलीज किए गए थे। पोस्टर्स और टीजर दोनों में ही हर्षवर्धन की झलक देखने को नहीं मिली है। फिल्म ‘भावेश जोशी सुपरहीरो’ एक टिपिकल सुपरहीरो फिल्म नहीं है। यह किसी भी सुपरहीरो फिल्म से पूरी तरह अलग है।
‘भावेश जोशी सुपरहीरो’ हर्षवर्धन के करियर की दूसरी फिल्म है। पहली फिल्म की तरह उनकी दूसरी फिल्म का भी जॉनर बिल्कुल अलग है। ‘भावेश जोशी सुपरहीरो’ के पोस्टर्स और टीजर के मुताबिक यह एक डार्क फिल्म है।
टीजर के मुताबिक फिल्म का मुख्य किरदार भावेश जोशी एक ऐसा श्ख्स का है जो किसी भी परस्थिति में सच के लिए खड़ा रहता है। 1:25 मिनट के इस टीजर में भले ही हर्षवर्धन की शक्ल देखने को नहीं मिली पर लंबा-चौंड़ा डायलॉग जरूर सुनने को मिला था। टीजर में डायलॉग था, ‘हीरो पैदा नहीं होता, बनता है… अपने साथ वह कोई तूफान नहीं लाता, भीड़ में तो वह पहचाना भी नहीं जाता… वह अंधेरे में घबराता नहीं… दीवारों पर आकर रुकता नहीं…झूठ से बनी दुनिया में सच बोलने की क्रांति करता है…काली दुनिया में खुद रौशनी बनकर आता है…सौ बार मर कर भी वापस आता है सिर्फ ये बताने कि बुराई चाहे जितनी भी ताकतवर हो, अच्छाई को कोशिश नहीं छोड़नी चाहिए… बस लड़ता है, इंसाफ के लिए। मेरा नाम भावेश जोशी है और मैं अभी भी जिंदा हूं।’
यह भी पढ़ें: हसीनाओं के ग्लैम लुक से सोशल मीडिया हुआ हॉट, कल कटेगा बवाल
रिलायंस एंटरटेनमेंट और इरोज इंटरनेशनल द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म का डायरेक्शन विक्रमादित्य मोतवानी कर रहे हैं। यह फिल्म पर्दे पर 25 मई को रिलीज होगी।
हर्षवर्धन ने बॉलीवुड में पहला कदम दो साल पहले रखा था। उनकी डेब्यू फिल्म ‘मिर्जिया’ 7 अक्टूबर 2016 को रिलीज हुई थी। हालांकि उनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास जादू नहीं चला पाई थी।
Trailer out tomorrow… New poster of Vikramaditya Motwane's #BhaveshJoshiSupehero… Stars Harshvardhan Kapoor… 25 May 2018 release. pic.twitter.com/JkHN3QtD6u
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 1, 2018