केक पर भी दिखा करण-बिपाशा का ‘मंकी लव’, ऐसे सेलिब्रेट की एनीवर्सरी

मुंबई। करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु की शादी को दो साल पूरे हो गए हैं। दोनों ने अपने इस खास दिन पर ढेर सारी मस्‍ती की। इस दिन को एंजॉय करने में करण और बिपाशा ने कोई कसर नहीं छोड़ी। कहने को तो दोनों काफी बड़े और मैच्‍योर हैं लेकिन जब दोनों एक दूसरे के साथ होते हैं तो किसी बच्‍चे से कम नहीं लगते हैं।

करण और बिपाशा एक दूसरे से जुड़े किसी भी खास दिन को बहुत ही खूबसूरती से मनाते हैं। इस बार तो बात उनकी दूसरी मैरिज एनीवर्सरी की थी। तो भला इसमें कुछ खास कैसे न होता। सोशल मीडिया पर एक्‍टिव रहने वाले इस कपल ने अपनी दूसरी मै‍रिज एनीवर्सरी की तस्‍वीरे और वीडियो शेयर की हैं। इनमें दोनों अपने दोस्‍तों के साथ एंजॉय करते दिखे हैं।

वीडियो में करण और बिपाशा के एनीवर्सरी केक की झलक भी देखने को मिली है। इस खास मौके पर एक बहुत ही स्‍पेशल केक बनवाया गया था। ये केक कोई बहुत बड़ा या 3-4 मंजिल का नहीं था। केक भले ही छोटा था लेकिन इनके प्‍यार और इनके रिश्‍ते को क्‍यूटली बयां कर रहा था।

यह भी पढ़ें: रजनीकांत को भी टक्‍कर देता है ये एक्‍टर, फैंस कहते हैं ‘थाला’

दोनों अक्‍सर अपने प्‍यार को ‘मंकी लव’ कहते है। कपल अपनी तस्‍वीरें भी ‘मंकी लव’ लिखकर ही शेयर करते हैं। इनके एनीवर्सरी केक पर भी वही ‘मंकी लव’ देखने को मिला। वनीला केक पर दो बंदर एक दूसरे को गले लगाते हुए बने थे। केक के अलावा कई कुकीज भी थीं जिनमें करण और बिपाशा की तस्‍वीरें बनवाई गई थीं।

करण और बिपाशा ने 30 अप्रैल 2016 को बंगाली रीति रिवाज से शादी की थी।

 

 

 

 

Thank you my love for making this day so so special ❤#monkeyversary

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on Apr 30, 2018 at 1:14pm PDT

 

 

LIVE TV