पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो इनामी बदमाश गिरफ्तार
रिपोर्ट-विवेक दूबे
इटावा। पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में एक इनामी बदमाश घायल हुआ, दूसरा इनामी बदमाश पुलिस की गिरफ्त में और तीसरा बदमाश फरार हो जाने में सफल हुआ। बदमाशो से हुई इस मुठभेड़ में एक दरोगा व एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। घायल बदमाश व दरोगा तथा पुलिसकर्मी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस की गिरफ्त में आये दोनो बदमाशो पर 25-25 हजार रुपये का इनाम पहले से हैं।
इटावा भर्थना कोतवाली क्षेत्र के तुरिय्या पुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान हुई पुलिस मुठभेड़ में 25000 हजार रूपये के इनामी बदमाश शिव प्रताप को पैर में गोली लगी। मुठभेड़ में एक दरोगा विपिन कुमार सिपाही अजब सिंह भी घायल हुए।
पुलिस ने घायल बदमाश के पास से एक फैक्ट्री मेड रायफल एक सैफ़ई इलाके से लूटी हुयी 12 बोर डबल बैरल बंदूक बरामद की है। मुठभेड़ के दौरान एक मोटर साईकिल भी पुलिस ने जब्त की है पुलिस ने इस मुठभेड़ में एक 25000 रूपये के इनामी को गिरफ्तार किया है एक बदमाश मौके से फरार हो गया है
यह भी पढ़े: बारातियों की बस पर गिरा हाईटेंशन तार, 2 की मौत आधा दर्जन घायल
योगी सरकार का फरमान का असर अब इटावा में भी नजर आने लगा है अपराधियों की जगह या तो जेल में होगी या फिर यूपी पुलिस की गोली का शिकार होना पड़ेगा कही न कही पुलिस के ऊपर उंगली लाजमी है कि आखिर पुलिस इतनी निशानेबाज कब से हो गयी बदमाश के पैर को निशाना क्यों बनाया जाता है किसी ओर जगह क्यों नहीं।