सड़क हादसे ने कोमा में पहुंचाया, अस्पताल में चूहों ने कुतर डाली आंख

मुंबई: सरकार लाख जतन कर ले लेकिन सरकारी अस्पतालों की ‘बीमार’ हालत सुधरने का नाम नहीं ले रही. जोगेश्वरी में एक सरकारी अस्पताल में हृदयविदारक घटना हुई है. यहां बाल ठाकरे ट्रॉमा केयर हॉस्पिटल में अचेत अवस्था में भर्ती एक मरीज की एक आंख को चूहों ने कुतर डाला.

सरकारी अस्पताल

सरकारी अस्पताल में शर्मिंदगी भरी घटना

ये घटना 23 अप्रैल रात की है. सड़क दुर्घटना में घायल होकर परमिंदर गुप्ता नाम का मरीज अस्पताल लाया गया था. डॉक्टर्स ने बताया था कि सड़क दुर्घटना के चलते मरीज के दिमाग में खून का थक्का जम गया है, जिसके चलते वह कोमा में है.

यह भी पढ़ें : रैली में फूटा राहुल का आक्रोश, झूठ का पुलिंदा हैं पीएम मोदी के भाषण!

मरीज के पिता के अनुसार सुबह हमने उसकी आंख पर खून लगा देखा. उसकी आंख को शायद चूहों ने कुतर डाला था. अस्पताल के जनरल वार्ड में चूहों की भरमार है. हालांकि, किसी ने भी चूहों को आंख कुतरते हुए नहीं देखा.

उधर, अस्पताल प्रबंधन ने चूहे द्वारा मरीज की आंख कुतरे जाने से इनकार किया है. प्रबंधन ने इसे अस्पताल को बदनाम करने की साजिश बताया है.

यह भी पढ़ें : J&K: रास्ता भटक गई थी महिला, तीन सीआरपीएफ जवानों ने लूट ली इज्जत!

दुर्घटना के चलते कोमा में चल रहे दो दिन के लिए ICU से निकालकर जनरल वार्ड में रखा गया था. इसी दौरान उनकी आंख जख्मी हुई.

अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि मरीज की आंख चूहे द्वारा कुतरे जाने के दावे की जांच की जा रही है.

LIVE TV