कैबिनेट मंत्री ने दी योगी सरकार को नसीहत, कहा यही हाल रहा तो जनता दूसरा विकल्प चुन लेगी

लखनऊ| उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोगी दल भारतीय समाज पार्टी (भासपा) के प्रमुख व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सरकार ने अब तक जनता के लिए कोई अच्छा काम नहीं किया है। ओम प्रकाश राजभर ने कहा हो सकता है चुनाव में लोगों को भाजपा से भी कोई अच्छा विकल्प मिल जाए।

ओम प्रकाश राजभर

राजभर ने अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा, “लोगों ने मोदीजी को तब चुना जब उन्हें कांग्रेस से एक अच्छा विकल्प मिला। जनता कांग्रेस से खुश नहीं थी, इसीलिए ये फैसला लिया।”

यह भी पढ़े: मोदी सरकार के लिए आफत भरी होगी ये तारीख, इसी साल होगा 2019 का फैसला

राजभर ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश में सरकार बनाकर भाजपा के लोग अपना सीना ठोंक रहे हैं, लेकिन ये भी तब संभव हुआ जब लोग समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से संतुष्ट नहीं थे।

यह भी पढ़े: कुशीनगर : घटनास्थल पहुंचे CM योगी, पीड़ितों से मुलाक़ात कर कमिश्नर से मांगी जांच रिपोर्ट

उन्होंने कहा, “जनता ने हमें चुना लेकिन हमने अब तक क्या अच्छा कर दिया? हो सकता है कि कल भाजपा से भी अच्छा विकल्प जनता को मिल जाए।”

LIVE TV