फिर सजेगी महफिल, ‘नागिन 3’ में होगी पुराने स्टार्स की वापसी

नई दिल्ली:  कलर्स चैनल के लोकप्रिय धारावाहिक ‘नागिन’ के नए सीजन की प्रतीक्षा अब खत्म होने वाली है। इसमें नामी कलाकारों की फौज दिखाई देने वाली है। नए सीजन में करिश्मा तन्ना, अनिता हसनंदानी और रजत टोकस नाग और नागिन के रूप में दिखाई देंगे। इस शो के साथ रक्षंदा खान और चेतन हंसराज की छोटे स्क्रीन पर वापसी हो रही है और उनके साथ पर्ल वी पुरी भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

कलर्स चैनल

अपनी भूमिका के बारे में रक्षंदा खान ने कहा, “‘नागिन’ लांच होने के बाद मेरे मन में हमेशा लगता था कि मुझे इस शो में काम करना चाहिए। इसलिए अब मुझे अच्छा लगने लगा है, और मैं अब डेढ़ साल के बाद टेलीवीजन पर वापस आ रही हूं।”

यह भी पढ़ेंः धोखेबाज निकली कनिका! कई मामलों में दर्ज हुई FIR

पर्ल वी. पुरी ने कहा, “प्रारंभ से ही ‘नागिन’ की लक्षवेधक कहानी से दर्शकों को कुर्सी में चिपका के रखा है और मुझे इस तीसरे सीजन से जुड़ने की अत्यंत खुशी है। मुझे इस शो में लेने के लिए मैं एकता मैम, और बालाजी टेलीफिल्म की टीम का आभारी हूं। इस सीजन को सफल बनाने के लिए मैं ज्यादा से ज्यादा प्रयास करूंगा।”

‘नागिन’ का पहला सीजन देशभर में सबसे ज्यादा लोकप्रिय शो में शामिल हो गया था।

LIVE TV