पाकिस्तान पर कहर बनकर टूटी इंडियन आर्मी, सैनिकों के खून से लाल हुआ बॉर्डर
नई दिल्ली: एलओसी पर भारतीय सेना ने पाकिस्तान द्वारा सीजफायर उल्लंघन के जवाब में पांच पाकिस्तानी जवानों को मार गिराया है. ये कार्रवाई जम्मू के राजौरी एरिया में हुई है. सेना ने पाकिस्तान की कई पोस्ट भी तबाह की हैं.
भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई
राजौरी और पुंछ इलाके में पिछले करीब 24 घंटे से लगातार गोलीबारी जारी थी. भारतीय सेना पाकिस्तान के हमले का माकूल जवाब दे रही थी. सूत्रों की मानें तो देवा गांव के आस-पास कई पाक सैनिक मारे गए हैं. इनकी संख्या 5 बताई जा रही है. इसके अलावा भारतीय सेना ने पाकिस्तान की कई पोस्ट भी तबाह की हैं.
यह भी पढ़ें : बंद मकान में मिले विधवा व जेठ के 6 दिन पुराने शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार
पाकिस्तान ने इस इलाके में NLI Unit तैनात की हुई थी. जिसके बाद पाकिस्तानी सेना के हौंसले और भी बुलंद हो गए थे. बॉर्डर के जरिए आतंकियों की घुसपैठ कराने को लेकर पाकिस्तान लगातार गोलीबारी करता रहा है. एक बार फिर भारत ने पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया.
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में चुनावों का एलान, इस डेट को पड़ेंगे वोट
हाल ही में भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर में सीमा क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की परेशानी कम करने के लिए 14,460 बंकरों के निर्माण की मंजूरी दी है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के लिए दो नए बॉर्डर बटालियन बनाने पर भी सरकार ने मंजूरी दे दी है.