
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के बाद अब दिल्ली में ‘छोटे मोदी’ अवतरित हुए हैं। इस ‘छोटे मोदी’ के कारनामें दुनिया भर में मशहूर हैं। भले ही ये जूनियर मोदी हों लेकिन इन्होंने पीएम मोदी की नाक में दम कर रखा है। बीजेपी के साथ देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को परेशान कर रखा है। ‘छोटे मोदी’ के कारनामों से परेशान कांग्रेस को बाकायदा मीडिया के सामने आकर बोलना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें : मोदी के संस्कार इस महिला को आज भी हैं याद
दिल्ली पे ध्यान दें ‘छोटे मोदी’
दरअसल, ‘छोटे मोदी’ और कोई नहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं। केजरीवाल को यह उपनाम कांग्रेस ने ही पीएम मोदी से तुलना करते हुए दिया है। यह तुलना अपनी-अपनी सरकार के प्रचार के लिए विज्ञापन पर दिए जाने वाली रकम को लेकर की गयी है।
कांग्रेस ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को निशाने पर लिया है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि केजरीवाल सरकार राज्य के लोगों का पैसा अन्य राज्यों में विज्ञापन देकर खर्च कर रहे हैं, जबकि यहाँ की जनता बिजली-पानी के संकट का सामना कर रही है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री माकन का आरोप है कि विज्ञापनों के जरिये झूठ बोलने वाले केजरीवाल ‘छोटे मोदी’ हैं। केजरीवाल खुद का और अपनी पार्टी का प्रचार दूसरे राज्यों में विज्ञापनों के माध्यम से दिल्ली सरकार की उपलब्धि बता रहे हैं जबकि दिल्ली के लोग बिजली और पानी के लिए तरस रहे हैं।
माकन ने यह भी कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री मोदी विज्ञापन पर करोड़ों रुपये खर्च कर रहे हैं उसी प्रकार केजरीवाल भी लोगों का पैसा विज्ञापन पर पानी की तरह बहा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल अपने काम-काज और अन्य राज्यों की बजाय फिलहाल दिल्ली पर ध्यान दें और झूठा प्रचार तथा जनता के पैसों को बर्बाद करने बंद करें।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के विज्ञापनों की तुलना करते हुए केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था, ‘मोदी सरकार ने जहां दो साल के कार्यकाल में अपने प्रचार पर 1000 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, वहीं आप ने मात्र 150 रुपये ही विज्ञापन कर खर्च किए हैं।’