अमित शाह ने कांग्रेस को दी बड़ी टेंशन, इस बात से राहुल को लग सकती है मिर्ची

रायबरेली। लोकसभा चुनाव 2019 में एक बार फिर से प्रचंड जीत के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अभी से एड़ी-चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए शनिवार को रायबरेली पहुंचे। शाह के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

अमित शाह

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रायबरेली की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ परिवारवाद किया लेकिन भाजपा परिवारवाद का खात्मा कर विकासवाद को बढ़ावा देगी। शाह ने कहा कि कांग्रेस षड्यंत्र की राजनीति करती है और राहुल गांधी तय कर लें कि राजनीति में कितना नीचे गिरेंगे।

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस भगवा आतंकवाद, हिंदू आतंकवाद कहकर हिंदू संस्कृति को बदनाम कर रही थी लेकिन अदालत के फैसलों ने सच उजागर कर दिया।

उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी ने तीन साल में यूपी की दिशा और दशा बदल दी है। योगी सरकार यूपी को देश का नंबर एक राज्य बनाएगी। देश में 20 सरकारें नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रही हैं। यूपी में अब कानून का राज कायम है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश में जहां भी जाएंगे, लोग भगवा आतंकवाद पर माफी मांगने को कहेंगे। रायबरेली के लोगों ने सालों तक कांग्रेस को जिताया है, कांग्रेस को हिंदू आतंकवाद का आरोप लगाने के लिए यहां के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। रायबरेली को हम आदर्श निर्वाचन क्षेत्र बनाने की कोशिश करेंगे। रायबरेली ने आजादी के बाद से परिवारवाद देखा है विकास नहीं, बीजेपी इस इलाके को विकास देगी।

उन्होंने कहा कि मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस में असीमानंद समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया, राहुल गांधी बताएं कि क्या कांग्रेस हिंदू आतंकवाद कहने पर माफी मांगेगी?

सरकार के क़दमों को गिनाते हुए शाह ने कहा कि हमारी सरकार में लाखो लोगों को मेडिकल इंश्योरेंस देने का प्रावधान किया गया। बीजेपी सरकार ने महिलाओं को गैस कनेक्शन और गरीबों को शौचालय दिए हैं।

मूलभूत सुविधाओं पर बोलते हुए शाह ने कहा कि योगी सरकार ने सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का काम किया। हमारी सरकार बनने के बाद यूपी के किसानों को अपनी फसल के सही दाम मिले।

वहीँ जब प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडेय जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान पंडाल में लगे साउंड सिस्टम में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। जिसके बाद वहां अफरा तफरी फैल गई। मौके पर दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बेहद व्यस्त समय के बीच शाह का ये दौरा राजनीतिक रूप से काफी अहम माना जा रहा है। शाह रायबरेली के जीआईसी ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे।

सोनिया गांधी रायबरेली से ही सांसद हैं। अमित शाह के इस दौरे को कांग्रेस के गढ़ रायबरेली में सेंध लगाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें : आरोपी ने लिया लड़ाई का शर्मनाक बदला, 4 माह की बच्ची से किया रेप

लोकसभा चुनाव को अब कुछ ही महीने बचे हैं। इस बात की पूरी संभावना है कि अमित शाह रायबरेली से ही बीजेपी का चुनावी शंखनाद कर सकते हैं। इस रैली में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

बीजेपी के रायबरेली प्रभारी हीरो वाजपेयी की मानें तो यह एक ऐतिहासिक रैली होगी। बीजेपी के लाखों कार्यकर्ता इसमें शामिल होंगे। इसके लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस रैली में दोनों उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहेंगे। साथ ही प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय भी उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़ें : तानाशाह के एक फैसले से टल गया खतरा, अब नहीं आएगी दुनिया में तबाही

उधर, इस रैली से पहले कांग्रेस नेताओं में पाला बदलने का काम भी शुरू हो गया है। खबर है कि एमएलसी दिनेश सिंह और रायबरेली में कांग्रेस पार्टी के कई कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं।

LIVE TV