‘साहो’ में हुई एक और बॉलीवुड एक्‍ट्रेस की एंट्री, शाहरुख-रणबीर के साथ कर चुकीं काम

मुंबई। प्रभास की फिल्म साहो की शूटिंग पिछले साल से चल रही है। फिल्‍म का रिश्‍ता पहले ही बॉलीवुड की चौकड़ी से जुड़ चुका था। अब साहो की स्‍टारकास्‍ट में एक और बॉलीवुड एक्‍ट्रेस का नाम जुड़ गया है। यह हसीन प्रभास की फिल्म के एक्‍शन सीक्‍वेंस में नजर आएंगी।

साहो की शूटिंग

साहो में नील नितिन मुकेश, चंकी पांडे और जैकी श्रॉफ निगेटिव किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं प्रभास के अपोजिट श्रद्धा कपूर लीड किरदार में हैं। प्रभास और श्रद्धा पर्दे पर पहली बार रोमांस करते नजर आएंगे। श्रद्धा से पहले अनुष्‍का शेट्टी को कास्‍ट किया गया था लेकिन बढ़े हुए वजन की वजह से मेकर्स ने उन्‍हें बाहर का रास्‍ता दिखा दिया था।

हाल ही में साहो की स्‍टारकास्‍ट में एक और बॉलीवुड एक्‍ट्रेस जुड़ी हैं। शामिल हुआ नया नाम एव‍लिन शर्मा का है। एवलिन बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों का हिस्‍सा रह चुकी हैं। वह रणबीर कपूर की ‘यह जवानी है दीवानी’ और शाहरुख खान की ‘जब हैरी मेट सेजल’ के अलावा कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

खबरों के मुताबिक, साहो 150 करोड़  के बजट में बन रही है। इस फिल्‍म के लिए प्रभास की फीस 30 करोड़ है। सुजीथ द्वारा डायरेक्‍ट यह फिल्‍म हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें:   नई नागिनों के बीच इस पुराने चेहरे की हुई एंट्री, बनेंगे नागराज

बता दें, फिल्म को उत्तर भारत के बाजारों में पेश करने के लिए बॉलीवुड निर्माता भूषण कुमार ने दक्षिण के प्रसिद्ध और सफल प्रोडक्शन हाउस में से एक यूवी क्रिएशन के साथ हाथ मिलाया है। प्रभास की फिल्म ‘साहो’ को हिंदी दर्शकों तक पहुंचाने के लिए भूषण कुमार की टी.सीरीज ने यूवी क्रिएशन के साथ समझौता किया है और इसी के साथ यह फिल्म उद्योग का अबतक का सबसे बड़ा करार माना जा रहा है।

 

 

LIVE TV