वतन की आबादी के लिए कुर्बानी को तैयार ‘सहमत’, राजी का पहला गाना लॉन्‍च

मुंबई। आलिया भट्ट की फिल्म राजी का पहला गाना रिलीज हो गया है। फिल्‍म का पहला गाना ‘ऐ वतन’ देशभक्ति की भावना के ओतप्रोत है। गाने का एक एक बोल देश के प्रति जान कुर्बान करने का जज्‍बा जगता है। गाने के शुरुआती बोल में ही वतन के आबाद रहने की बात कही गई है।

राजी का पहला गाना

अरिजीत सिंह की आवाज ने गाने में जान डाल दी है। गाना हर एक भारतवासी के दिल को छूने वाला है। गाने में कई सिंगर्स ने कोरस दिया है। वहीं इसका म्‍यूजिक शंकर महादेवन ने दिया है। हाल ही में राईजिंग स्‍टार2 के ग्रैंड फिनाले में शंकर के साथ जुगलबंदी करते हुए आलिया ने स्‍अेज पर इस गाने को गाया था। ट्रेलर की तरह पहले गाने के अंत में भी आलिया कहती हैं ‘वतन के आगे कुछ नही, खुद भी नहीं।’

अबतक फिल्‍म के पोस्‍टर्स और ट्रेलर रिलीज हो चुके हैं। दो दिन पहले ही फिलम का नया पोस्‍टर लॉच किया गया था। उस पोस्‍टर में फिल्‍म की लीड स्‍टारकास्‍ट दिखी थी। मेघना गुलजार द्वारा डायरेक्‍ट इस फिल्‍म को धर्मा प्रोडक्‍शन प्रोड्यूस कर रहा है। फिल्म 11 मई को रिलीज होने वाली है।

यह भी पढ़ें: नहीं छंट रहे ‘परमाणु’ पर छाए काले बादल, फिर टली रिलीज डेट

बता दें सन् 1971 में हुए इंडो-पाकिस्तान के दौरान एक कश्मीरी जासूस की शादी पाकिस्तान में हुई थी। इस लेकर लेखक हरिंदर सिक्का ने ‘कॉलिंग सहमत’ नाम का उपन्यास लिखा था। उस पर ही यह फिल्‍म आधारित है।

 

LIVE TV