एचटीसी ने लांच किया 52990 रुपये वाला स्मार्टफोन

एचटीसीनई दिल्ली| ताइवान की कंपनी एचटीसी ने गुरुवार को भारतीय बाजार में अपना एचटीसी10 स्मार्टफोन लांच किया। कंपनी ने इसे सैमसंग के गैलेक्सी एस7/एस7 एज, आईफोन 6एस/6एस प्लस और एलजी जी5 के मुकाबले लांच किया है। कंपनी ने एचटीसी वन एक्स9 और चार अन्य स्मार्टफोन -एचटीसी डिजायर 628, डिजायर 825, डिजायर 830 और डिजायर 825 को भी लांच किया।

एचटीसी का नया फोन

52,990 रुपये वाले एचटीसी10 की प्रमुख खासियतों में शामिल है मेटल यूनीबॉडी डिजाइन, 5.2 इंच क्वोड-एचडी (2560 गुना 1440 पिक्सेल), सुपर एलसीडी 5 डिस्प्ले, एज गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन, एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो, सेंस यूजर इंटरफेस, स्नैपड्रैगन 820 क्वोड-कोर प्रोसेसर, 2.2 गीगाहट्र्ज और 4 जीबी रैम।

कंपनी के अधिकारियों ने कहा है कि कंपनी पांच जून से बाजा में फोन की आपूर्ति शुरू करेगी और प्रथम 500 ग्राहकों को ‘आइस व्यू’ कवर मुफ्त दिया जाएगा।

यह 4जी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है और इसमें एचटीसी के बूमसाउंड और डॉल्बी ऑडियो स्पीकर की सुविधा है। इसमें 3,000 एमएएच बैटरी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का इस्तेमाल किया गया है।

फोन का रियर कैमरा 12 मेगापिक्सेल का और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सेल का है। दोनों कैमरे ऑप्टीकल इमेज स्टैबिलाइजेशन प्रौद्योगिकी से युक्त है। क्विक चार्जर 3.0 प्रौद्योगिकी के कारण फोन 30 मिनट में 50 फीसदी चार्ज हो सकता है।

LIVE TV