सीरिया के खिलाफ अमेरिका के साथ आया कट्टर मुस्लिम देश

रियाध| सऊदी अरब ने अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस की ओर से सीरिया में सैन्य कार्रवाई को अपना पूरा समर्थन दिया है। सऊदी प्रेस एजेंसी (एसपीए) ने आधिकारिक स्रोत के हवाले से कहा कि सीरिया सरकार द्वारा महिलाओं और बच्चों समेत बेगुनाह नागरिकों पर रसायनिक हथियार किए जाने की प्रतिक्रिया में उसपर सैन्य कार्रवाई की गई।

सऊदी अरब

सऊदी अरब अमेरिका के साथ

एजेंसी ने कहा, “अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित ऐसे हथियार का इस्तेमाल सीरिया की सरकार द्वारा वहां के लोगों पर वर्षो से किया जा रहा है।”

यह भी पढ़ें : आपराधिक जांच के दायरे में फंसे ट्रंप के वकील माइकल कोहेन

एजेंसी ने आगे कहा कि सऊदी के विदेश मंत्रालय ने सीरिया में अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस की सैन्य कार्रवाई को ‘किंगडम का पूरा समर्थन’ जाहिर किया है।

 

LIVE TV