बाबा साहब की 127वीं जयंती आज, नमन कर राष्ट्रपति कोविंद रचेंगे इतिहास
नई दिल्ली: देशभर में आज संविधाननिर्माता भीमराव आंबेडकर की 127वीं जयंती मनाई जा रही है। डॉ आंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल सन् 1891 में मध्यप्रदेश के महू में हुआ था। देशभर में आंबेडकर प्रतिमाएं क्षतिग्रस्त किए जाने की हाल की कई घटनाओं के मद्देनजर सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिये गये हैं। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को सुरक्षा बनायें रखने के निर्देश दिए है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आंबेडकर जयंती पर उनकी जन्मस्थली महू में बने स्मारक पर पहुँच कर श्रद्धा-सुमन अर्पित करेंगे, ऐसा करने वाले वह देश के पहले राष्ट्रपति होंगे। महू में हर साल होने वाले “सामाजिक समरसता सम्मेलन” को राष्ट्रपति कोविंद संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में लगभग दो लाख लोगों के जुटने की उम्मीद हैं।
यह भी पढ़े: तोड़े जाने के डर से पिंजरे में कैद हुए बाबा साहब
आंबेडकर जयंती पर ऐसा करने वाले पहले राष्ट्रपति कोविंद के साथ नरेंद्र मोदी भी पहले प्रधानमंत्री बन चुके हैं। नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल 2016 को महू स्मारक पहुंचकर इतिहास रचा था। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भी आंबेडकर जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ के बीजापुर से ‘‘ग्राम स्वराज अभियान’’ और आदिवासियों के सामाजिक आर्थिक विकास से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। केंद्र ने बाबासाहेब की जयंती 14 अप्रैल से लेकर 5 मई तक देश में ‘ग्राम स्वराज अभियान’ चलाने का निर्णय किया है।