सीरिया में रूसी सैन्य ठिकानों के पास दिखे अमेरिकी सैन्य विमान
मास्को। सात अमेरिकी सैन्य विमान सीरिया के तट के निकट निगरानी मिशन पर देखे गए जहां रूस के हेएमिम एयरबेस और टारटस नौसैनिक बेस स्थित हैं।
वेनेजुएला के पत्रकार ने जीती विश्व प्रेस फोटो प्रतियोगिता
खबरों के अनुसार, यह जानकारी रूस के सैन्य उड़ान निगरानी केंद्र ने शुक्रवार को ट्वीट कर दी। इसमें कहा गया है, “छह अमेरिकी नौसैनिक पी-8ए पोसेडन गश्ती विमान इटली के सिसिलिया द्वीप और ईपी-3ई एरीस द्वितीय निगरानी विमान ग्रीस के क्रेट द्वीप से रवाना हुआ था।”
भारत में गहरा सकता है पानी का संकट!
पूर्वी गोता के डुमा में हाल में कथित रूप से सीरिया द्वारा रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल को लेकर तनाव बढ़ गया है। इस हमले में बच्चों सहित 74 लोग मारे गए थे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हमले के लिए सीरियाई सरकार को दोषी ठहराते हुए सैन्य कार्रवाई की चेतावनी दी हुई है।
सीरियाई सरकार ने ऐसे किसी हमले के आरोप को खारिज किया है।
देखें वीडियो :-