कपिल के नाम पर ऐसे बदले सुनील के तेवर, रिपोर्टर से ही दाग दिया सवाल

मुंबई। कपिल शर्मा और विक्‍की लालवानी का कॉल टेप वायरल हो जाने के बाद से लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है। कोई कपिल को सपोर्ट कर रहा है तो कोई उनके विरोध में बोल रहा है। हाल ही में कपिल को लेकर सुनील ग्रोवर की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है।

कपिल और सुनील के झगड़े

कपिल और सुनील के झगड़े से हर कोई वाकिफ है। पिछले साल फ्लाइट में हुई झड़प और कहा सुनी के बाद दोनों की राहें अलग हो गई थीं। उसके बाद से आजतक दोनों के रास्‍ते एक नहीं हुए हैं। समय-समय पर दोनों के बीच सोशल मडिया पर छोटी-मोटी लड़ाई दिख चुकी है।

कपिल से सुनील को भले ही काफी नाराजगी हो लेकिन वह आज भी उनकी चिंता करते हैं। हाल ही में में दिए उनके इंटरव्‍यू से साफ पता चल रहा है कि वह कपिल के खिलाफ चल रही बातों में बिल्‍कुल भी इंट्रेस्‍टेड नहीं हैं न ही वह उन खबरों का नाजायज फायदा उठाना चाहते हैं।

सुनील के अपने डिजिटल शो ‘दन दना दन’ की शूटिंग के बीच समय निकाल कर एक इंटरव्‍यू दिया। इस दौरान उनसे कपिल को लेकर जब सवाल पूछा गया तो उन्‍होंने सीरियस होकर जवाब दिया कि, ‘इस संबंध में मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि कपिल को सेहत का ध्‍यान रखना चाहिए। उनका परिवार भी उनका ध्‍यान रखे।’

यह भी पढ़ें: 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान, विनोद खन्‍ना को मिला दादा साहब फालके

इस बात को ज्‍यादा न खींचते हुए उन्‍होंने तुरंत सीरियस बात को मजाक के बदल दिया। उन्‍होंने रिपोर्टर से हंसते हुए मजाकिया टोन में पूछा कि इतने सवाल लाती कहां से हैं आप। उसके बाद सुनील अपने शो की शूटिंग में दोबारा जुट गए।

LIVE TV