दिव्यांका ने ट्रोलर्स को दिखाई उनकी जगह, ऐसे दिया मुंहतोड़ जवाब

मुंबईः सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग आम बात हो गई. अक्सर एक्टर्स की पोस्ट पर ट्रोलर्स के कमेंट देखे जा सकते हैं. इस बार ट्रोलिंग का शिकार सबकी फेवरेट दिव्यांका त्रिपाठी बनी हैं. लेकिन दिव्यांका ने ट्रोलर्स को सॉलिड जवाब दिया है, जो शायद ट्रोलर्स सहन ना कर पाए.

दिव्यांका त्रिपाठी

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली दिव्यांका अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हाल ही में दिव्यांका ने एक तस्वीर शेयर की, जिस पर अच्छे के साथ घटिया कमेंट भी आना शुरू हो गए. एक ट्रोलर ने दिव्यांका की बॉडी को लेकर घटिया कमेंट किया, जिसका जवाब दिव्यांका ने दिया है.

यह भी पढ़ेंः बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक प्रियंका का बोलबाला, ट्विटर सेलीब्रेट कर रहा डेब्यू

दिव्यांका ने कहा, ‘मुझे अपने महिला होने पर गर्व है और किसी भी महिला को इस पर शर्मिंदा नहीं होना चाहिए. भगवान ने हमें किसी उद्देश्य से इस तरह बनाया है. इसमें कुछ भी ऐसा नहीं है, जिस पर शर्म महसूस की जाए. अच्छी बात है, तुमने इस विषय को उठाया. इंसान ने गर्मी और ठंड से बचने के लिए खुद को ढकना शुरू किया था न कि तुम्हारी जैसी गंदी सोच के लोगों से क्योंकि उस समय तुम जैसे लोगों का कोई अस्तित्व नहीं था. लेकिन अब ऐसा करना पड़ेगा. अजंता-एलोरा जाओ और भारतीय भगवानों को प्राकृतिक अंदाज में देखो. हर औरत देवी है और देवियों को उनके कपड़ों से नहीं बल्कि कर्मा और ताकत से परिभाषित किया जाता है. इसलिए इज्जत करो!’

इन दिनों दिव्यांका ये है मोहब्बतें में अपनी एक्टिंग से सबको अपना दीवाना बनाया हुआ है. दिव्यांका ने कम समय में ही काफी नाम कमा लिया है.

 

🤗❤😘

A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) on Apr 10, 2018 at 11:08pm PDT

LIVE TV