#CWG2018: टूट गया राकेश, इरफान का सपना, संदिग्ध डोपिंग मामले में भेजे गए वापस

गोल्ड कोस्ट: भारतीय एथलीट राकेश बाबू और इरफान कोलोथुम थोडी को यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में ‘सुई साथ न रखने’ की नीति के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। इस कारण राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (सीजीएफ) ने उन्हें स्वदेश वापस भेज दिया है।

राकेश बाबू

सीजीएफ के अनुसार, राकेश और इरफान के राष्ट्रमंडल खेल गांव के क्वाटरों में सुइयां पाई गईं। इसीलिए, दोनों को संदिग्ध डोपिंग मामले के तहत भारत भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः #CWG2018 (मुक्केबाजी) : सेमीफाइनल में हारे नमन, कांस्य पदक से किया संतोष

राष्ट्रमंडल खेल महासंघ ने अपने एक बयान में कहा, “राकेश और इरफान ने सुई साथ न रखने की नीति का उल्लंघन किया है। वे दोनों इस नीति के पहले, दूसरे, तीसरे और पांचवें पैराग्राफ के अनुपालन को सुनिश्चित करने में असफल रहे हैं।”

सीजीएफ ने कहा, “राकेश और इरफान को इस मामले में तुरंत प्रभाव के साथ राष्ट्रमंडल खेलों से बाहर कर दिया गया है। उनकी मान्यता को भी रद्द कर दिया गया है।”

LIVE TV