#CWG2018 (मुक्केबाजी) : सेमीफाइनल में हारे नमन, कांस्य पदक से किया संतोष

गोल्ड कोस्टः  भारत के 19 वर्षीय मुक्केबाज नमन तंवर को यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में नौवें दिन शुक्रवार को पुरुषों की 91 किलोग्राम स्पर्धा के सेमीफाइनल में हार गए। हालांकि, इस हार के बावजूद नमन ने कांस्य पदक पर कब्जा कर लिया है।

नमन तंवर

भारत के युवा मुक्केबाज नमन ने अपने से आठ साल अधिक बड़े और अधिक अनुभवी मुक्केबाज आस्ट्रेलिया के जेसन व्हाटली को कड़ी टक्कर दी, लेकिन कम अनुभव होने के कारण 4-0 से हार गए।

भिवानी के 19 वर्षीय मुक्केबाज नमन ने सेमीफाइनल में पहुंचने के कारण कांस्य पदक हासिल कर लिया है।

LIVE TV