बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक प्रियंका का बोलबाला, ट्विटर सेलीब्रेट कर रहा डेब्यू

मुंबईः बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग के दम पर छाने वाली प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म इंडस्ट्री में 16 साल पूरे कर लिए हैं. प्रियंका के 16 साल पूरे करने पर उनके फैंस ने कई पोस्ट शेयर किए हैं, जो बहुत ही शानदार हैं. प्रियंका ने भी फैंस के लिए पोस्ट शेयर किए हैं.

प्रियंका चोपड़ा

ट्विटर पर #WhenIFirstSawPriyanka प्रियंका ट्रेंड कर रहा है.

प्रियंका ने अपने किरदारों की झलक शेयर की है. प्रियंका ने ट्विटर पर लिखा – ‘यह समय कई किरदारों को दोबारा जीने का है. आपने मुझे जब पहली बार स्क्रीन पर देखा हो उसके बारे में बताइए.’

प्रियंका के इस ट्वीट के बाद तो जैसे कमेंट्स की बारिश हो गई. कई यूजर्स ने प्रियंका के किरदारों की तस्वीरें शेयर की हैं. कुछ ने प्रियंका के वीडियो भी शेयर किए हैं.

यह भी पढ़ेंः कान्स फिल्म फेस्टिवल में होगी ‘मंटो’ की एंट्री

एक यूजर ने लिखा ‘बाजीराव मस्तानी’ पहली हिंदी फिल्म, जिसे मैंने देखा. इस फिल्म में आपके रोल ने मुझे प्रभावित किया.

एक यूजर ने लिखा ‘डॉन’ फिल्म में आपके किरदार को देखकर मुझे आपसे प्यार हो गया था.

मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद प्रियंका ने करियर की शुरुआत की. प्रियंका को फिल्म इंडस्ट्री में 16 साल बीत चुके हैं. प्रियंका ने एक्टिंग की शुरूआत तमिल फिल्म तमीज़ाह से की थी. इस फिल्म में प्रियंका के साथ साउथ एक्टर विजय लीड रोल में थे. इसके बाद प्रियंका ने सनी देओल के साथ ‘द हीरो: स्टोरी ऑफ अ स्पाइ’ से बॉलीवुड में एंट्री की.

इसके बाद प्रियंका ने कई अहम किरदार निभाए और सफलता के शिखर पर पहुंचीं.

प्रियंका जल्द ही सलमान खान के साथ ‘भारत’ फिल्म में नजर आ सकती हैं. प्रियंका इन दिनों ‘क्वांटिको’ सीजन 3 के प्रमोशन में बिजी हैं. यह सीरियल 26 अप्रैल से टेलीकास्ट होगा. इसका पोस्टर और टीजर प्रियंका ने बीते दिनों शेयर किया था.

LIVE TV