दुनिया की सबसे वजनी बच्ची भारत में जन्मी

सबसे वजनी बच्चीनयी दिल्ली:  कर्नाटक में एक नवजात जन्मी बच्ची को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह दुनिया की सबसे वजनी बच्ची है। सोमवार शाम को 19 वर्षीय नंदिनी ने ऑपरेशन के बाद 6.8 किलोग्राम (15 पौंड) वजन की बच्ची को जन्म दिया।

सबसे वजनी बच्ची देख डॉक्टर भी हैरान

राज्य के हसन में जन्मी सबसे वजनी बच्ची को लेकर अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि नवजात का वजन छह माह के शिशु के बराबर है। स्थानीय डॉक्टर वेंकटेश राजू ने कहा कि उन्होंने अपने 25 साल के करियर में इतना वजनी बच्चा नहीं देखा।

डॉक्टरों ने बच्ची के वजन को देखते हुए डायबिटीज या थायरॉइड होने की आशंका जताई थी। हालांकि उसके खून की जांच में सब कुछ नार्मल रहा है।

सबसे वजनी बच्ची के बारे में डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची की शारीरिक बनावट अपनी मां पर गई है। बच्ची की मां नंदिनी की लंबाई पांच फीट नौ इंच है और उसका वजन 94 किलो है। गौरतलब है कि यह बच्ची नंदिनी और उसके पति अरुण की पहली संतान है।

इससे पहले नवंबर 2015 में भारतीय महिला फिरदौस खातून ने 6.3 किलो से अधिक वजन के बच्चे को जन्म दिया था। हालांकि, दुनिया में अब तक के सबसे वजनी बच्चे का रिकॉर्ड कनाडा में 1879 में जन्मे 10.4 के बच्चे का है। लेकिन इस बच्चे की जन्म के 11 घंटे के बाद ही मौत हो गई थी। इसके बाद 1955 में इटली में जन्मे 10 किलो के स्वस्थ बच्चे के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज है।

 

LIVE TV