Video: जंतर-मंतर हुए फेल, जानू कहकर इसने उड़ा दी अभय की नींद

मुंबई। अभय देओल की रातों की नींद आजकल फरार है। उन्‍हें कहीं भी चैन नहीं है। अभय की परेशानी की वजह एक भूत है जिसे उनसे प्‍यार हो गया है। भूत को उनसे इस कदर प्‍यार हुआ है कि सभी जंतर मंतर फेल हो गए हैं। जानू-जानू कहकर उसने अभय को तंग कर के रख दिया। अभय की जिंदगी में जबसे ये ‘भूत आया’ है तबसे वह बस जान बचे तो लाखों पाए ही जप रहे हैं।

अभय की अपकमिंग फिल्म ‘नानू की जानू’ का नया गाना ‘भूत आया’ लॉन्‍च हो गया है। यह फिल्‍म का दूसरा गाना है। दूसरे गाने को अभय देओल और पत्रलेखा पर फिल्‍माया गया है। इससे पहले फिल्म का एक और गाना पिछले महीने लॉन्‍च हुआ था। फिल्‍म का पहला गाना सपना चौधरी का आइटम सॉन्‍ग था।

दूसरे गाने ‘भूत आया’ को मीका सिंह ने गाया है। इसें रैप फजील पुरिया ने दिया है। वहीं पहले गाने ‘तेरे ठुमके सपना चौधरी’ को गुणवंत सेन, खुशबू जैन और सौम्‍या उपाध्‍याय ने गाया था।

गानों के अलावा अबतक फिल्‍म का पोस्‍टर, टीजर पोस्‍टर और ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म के पहले गाने और ट्रेलर दोनों को ही काफी पसंद किया गया है।

ट्रेलर के बारे में बता दें, इसकी शुरूआत अभय के घर से होती है। अभय डरावने सपने के बाद डरकर उठ जाते हैं। इसके बाद वह अपनी आपबीती अपने दोस्त को बताते हैं, जो उनकी बातों पर यकीन नहीं करता है। लेकिन जब भूतनी दोस्त को उल्टा लटका देती है। तब शुरू होता है भूत भगाने का खेल।

यह भी प़ढ़ें: लोगन ने की जैक की तारीफ, स्क्रीन शेयर कर आया मजा

फिल्म की कहानी एक ऐसी भूतनी की है, जिसे एक बदमाश लड़के अभय से प्यार हो जाता है। वह भूतनी अलग-अलग पैंतरे अपनाकर उसको परेशान करती है। इसमें अभय नानू के किरदार में हैं वहीं पत्रलेखा एक भूत बनी हैं।

फिल्म का डायरेक्शन फैराज हैदर ने किया है। नानू की जानू पर्दे पर 20 अप्रैल को रिलीज होगी।

 

LIVE TV