महात्मा बुद्ध के अनुसार 4 तरह के होते हैं पुरुष…. आप इनमें से कौन हैं?
अक्सर लोग महिलाओं के बारे में तरह तरह की बातें बताते है कि वो कितने प्रकार की होती हैं। लोग इस तरह की बातों से महिलाओं का उपहास उड़ाते भी देखे जाते हैं लेकिन पुरुषों की बात कोई नहीं करता। जब महिलाओं की कैटेगरी बनाई गई हैं तो जाहिर है पुरुषों की भी होंगी। इस बात का जवाब जानने के लिए आपको महात्मा बुद्ध की इस बात को जरूर पढ़ना चाहिए।
महात्मा बुद्ध ने बताए पुरुषों के प्रकार
एक बार महात्मा बुद्ध प्रवचन दे रहे थे, जैसे ही उनका प्रवचन समाप्त हुआ एक जिज्ञासु राजा ने उनसे कहा “हे महात्मा, आपने अपने प्रवचन में चार प्रकार के मनुष्यों की बात कही है… लेकिन ये नहीं बताया कि वो चार प्रकार कौन से है, कृपया समझाइए”?
यह भी पढ़ें : शाकाहारी मगरमच्छ करता है मंदिर की रखवाली, औषधियों से बनी हैं मूर्तियां
भगवान बुद्ध अपने अनुयायी के इस प्रश्न का उत्तर देने लगे, उन्होंने कहा “मनुष्य चार प्रकार के होते हैं, जिनमें पहला होता है तिमिर (अंधकार) से तिमिर की ओर जाने वाला। दूसरा अंधकार से रोशनी की ओर जाने वाला, तीसरा ज्योति यानि प्रकाश से तिमिर की ओर जाने वाला और चौथा ज्योति से ज्योति की ओर जाने वाला”।
आगे बुद्ध बोले “राजन, जब कोई मनुष्य अपना पूरा जीवन बुरे कर्मों को करते-करते ही बिता देता तो वो तिमिर से तिमिर की ओर जाता है, वहीं दूसरी ओर जब कोई मनुष्य जन्म से भले ही अच्छे या ऊंचे कुल का ना हो, लेकिन उसके कर्म, वचन अच्छे हो, वह सदाचारी हो तो वो तिमिर से ज्योति की ओर जाने वाला होता है”।
यह भी पढ़ें : ये कहानी बदल देगी दिमागवालों के सोचने का नजरिया
“तीसरा व्यक्ति वो है जो अच्छे कुल में जन्मा हो, बलवान हो, उसकी काया बहुत आकर्षक हो, लेकिन मन-वचन-कर्म से वह दुराचारी हो तो ऐस मनुष्य ज्योति से तिमिर की ओर जाने वाले लोगों की श्रेणी में शामिल होता है। मनुष्य की चौथी श्रेणी है ज्योति से ज्योति की ओर जाने वाला, वो लोग जो अच्छे कुल में जन्में हो और अपने आचरण से भी बहुत शुद्ध और पवित्र हों, ऐसे मनुष्य ज्योति से ज्योति की ओर जाने वाले होते हैं”।