तेजस्वी ने बैक टू बैक चार ट्वीट कर किया पीएम मोदी और नीतीश का घेराव
नई दिल्ली। शताब्दीं समारोह के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेने प्रधानमंत्री मोदी चंपारण गये थे। पीएम मोदी ने हाई-वोल्टेज इंजन को हरी झंडी दिखाई और साथ ही बिहार को कई महत्वपूर्ण योजनाओं का तोहफा दिया। पीएम के कार्यक्रम में पहुँचे जनता के सैलाब को पूर्व उप-मुख्यमंत्री और लालू के बेटे ने बाहरी बताया। तेजस्वी ने ट्वीट कर सरकार पर बाहर के राज्यों से भीड़ एकत्रित करने का आरोप लगाया और मोदी-नीतीश के कारण बिहार का विकास ठप्प पड़ गया हैं।
तेजस्वी यादव का पहला ट्वीट, ”पीएम मोदी जी आज बिहार आ रहे है लेकिन भीड़ जुटाने के लिए स्वच्छाग्राही के नाम पर यूपी, राजस्थान और गुजरात से लोग बुलाए गए है. ना बिहारियों को नीतीश कुमार और भाजपा पर यक़ीन रहा और ना इनको बिहारियों पर.”
पीएम मोदी जी आज बिहार आ रहे है लेकिन भीड़ जुटाने के लिए स्वच्छाग्राही के नाम पर यूपी, राजस्थान और गुजरात से लोग बुलाए गए है।
ना बिहारियों को नीतीश कुमार और भाजपा पर यक़ीन रहा और ना इनको बिहारियों पर।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 10, 2018
अपने अगले ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा ”प्रधानमंत्री जी, आपकी और नीतीश जी की नूरा कुश्ती में बिहार में विकास ठप्प है. विगत जुलाई से बिहार में विकास के नाम पर एक ईंट तक नहीं लगी है.हर सेकंड शह और मात का खेल चलता रहता है. नीतीश जी को तो जनता हरा देगी.आप बस डबल इंजन की सरकार में बिहार को स्पेशल स्टेटस का दर्जा दे दिजीए.
प्रधानमंत्री जी,
आपकी और नीतीश जी की नूरा कुश्ती में बिहार में विकास ठप्प है। विगत जुलाई से बिहार में विकास के नाम पर एक ईंट तक नहीं लगी है।हर सेकंड शह और मात का खेल चलता रहता है। नीतीश जी को तो जनता हरा देगी।आप बस डबल इंजन की सरकार में बिहार को स्पेशल स्टेटस का दर्जा दे दिजीए।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 10, 2018
तीसरा ट्वीट, ”प्रधानमंत्री जी आपने 4 साल में बिहार से किया कोई भी वादा और दावा पूरा नहीं किया:- विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया. विशेष पैकेज नहीं दिया. नौकरियाँ और रोज़गार नहीं दिया. कोई नया प्रोजेक्ट नहीं दिया. पटना यूनिवर्सिटी तक को आपने सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा नहीं दिया.”
प्रधानमंत्री जी आपने 4 साल में बिहार से किया कोई भी वादा और दावा पूरा नहीं किया:-
* विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया।
* विशेष पैकेज नहीं दिया।
* नौकरियाँ और रोज़गार नहीं दिया।
* कोई नया प्रोजेक्ट नहीं दिया।
* पटना यूनिवर्सिटी तक को आपने सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा नहीं दिया।— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 10, 2018
अंतिम ट्वीट , ”नीतीश जी बतायें जनादेश की डकैती करने और बीजेपी को चोर दरवाज़े से सरकार में घुसाने के बाद केंद्र सरकार से बिहार को क्या-क्या विशेष फ़ायदा हुआ है सिवाय दंगों के? जनादेश को धोखा देकर उनकी शरण में लौटे है तो उनसे हुए लाभ का बिंदुवार जवाब मुख्यमंत्री जी जनता आपसे मांग रही है.”
नीतीश जी बतायें जनादेश की डकैती करने और बीजेपी को चोर दरवाज़े से सरकार में घुसाने के बाद केंद्र सरकार से बिहार को क्या-क्या विशेष फ़ायदा हुआ है सिवाय दंगों के?
जनादेश को धोखा देकर उनकी शरण में लौटे है तो उनसे हुए लाभ का बिंदुवार जवाब मुख्यमंत्री जी जनता आपसे माँग रही है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 10, 2018