नागिन 3 का फर्स्‍ट लुक लॉन्‍च, लोगों ने कहा- Disappointed

मुंबई। कलर्स चैनल का फेमस शो ‘नागिन’ के तीसरे पार्ट का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रही है। शो के प्रोडक्‍शन हाउस ने जब से कन्फर्म कर ही दिया था कि शो के तीसरे पार्ट में मौनी रॉय और अदा खान नहीं होंगी हर कोई जानना चाहता था कि नई नागिन कौन होगी। महीनों से शो के बेकरार फैंस के लिए एकता कपूर ने नागिन 3 का नया पोस्‍टर रिलीज कर दिया है।

नागिन 3 के नए पोस्‍टर में शो की नई नागिन के चेहरे से पर्दा उठ गया है। इस पोस्‍टर ने संजीदा शेख, अनीता हसनंदानी, सुरभि ज्योति और राधिका मदान के नाम की अटकलों पर फुलस्टॉप लगाते हुए दर्शकों को सरप्राइज कर दिया है।

नए पोस्‍टर में नागिन के रूप में जिस एक्‍ट्रेस का चेहरा सामने आया है उसे देखकर शो के फैंस कुछ खास खुश नहीं नजर अए हैं। दो सीजन तक मौनी और अदा को इस किरदार में देखने के बाद उन्‍हें नई नागिन अपने फर्स्‍ट लुक से इम्‍प्रेस नहीं कर पाई है।

एकता की कई नागि‍न कलर्स चैनल के रियलिटी शो बिग बॉस 8 की फाइनलिस्‍ट करिश्‍मा तन्‍ना हैं। तन्‍ना कई फिल्‍मों में भी काम कर चुकी हैं। पोस्‍टर में तन्‍ना को नागिन के लुक में दिखाया गया है।

जनवरी के महीने में सोशल मीडिया पर नागिन 3 का टीजर शेयर किया गया था। नागिन 3 की पहली झलक इंप्रेसिव थी। उससे पहले एकता ने शो का पोस्‍टर शेयर कर इसके तीसरे पार्ट की जानकारी दी थी। उन्‍होंने अपने पोस्‍ट से कंफर्म कर दिया था तीसरे पार्ट में पिछले दोनों सीरीज की लीड एक्‍ट्रेस नहीं नजर आएंगी।

एकता के उस पोस्‍ट के बाद से लोगों की बेचैनी बढ गई थी। नागिन 3 के टीजर में एक्‍ट्रेस के चेहरे से पर्दा नहीं उठा था जो कि अब इसके नए पोस्‍टर में सामने आ गया है। अबतक शो के टेलिकास्‍ट की टाइमिंग का खुलासा नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: Trailer : वतन से आगे कुछ नहीं, हर रंग में यही कह रहीं आलिया

बता दें, शुरुआती दोनो पार्ट में नागिन बनकर सब पर कहर ढाने वाली मौनी अपने बॉलीवुड के प्रोजेक्‍ट में बिजी होने की वजह से नागिन के तीसरे पार्ट का हिस्‍सा नहीं बन पाई हैं।

 

नागिन 3 का नया पोस्‍टर

नागिन 3 का नया पोस्‍टर

नागिन 3 का नया पोस्‍टर

नागिन 3 का नया पोस्‍टर

 

LIVE TV