कप्तान विलियमसन और धवन की बड़ी साझेदारी, सनराइजर्स की आसान जीत
हैदराबाद। सनराइजर्स हैदराबाद ने सोमवार को एकतरफा मैच में राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हरा दिया. मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों ही क्षेत्रों में राजस्थान की टीम कमजोर साबित हुई. हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सनराइजर्स के आमंत्रण पर पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में 9 विकेट पर लड़खड़ाते-लड़खड़ाते हुए 125 रन ही बना पाई.
रनों का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम को पहला झटका, पहले ही ओवर में ऋद्धिमान शाहा के रूप में लगा। लेकिन उसके बाद शिखर धवम ने कप्तान विलियमसन के साथ लंबी साझेदारी करते हुए एकतरफा विजय दिला दीं। शिखर धवन ने धुंआधार रन बनाते हुए 57 गेंद में 13 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 77 रनों का योगदान किया वहीं कप्तान केन विलियमसन ने 36 रन बनायें।
यह भी पढ़े~KKR ने तोड़ा बंगलोर का चैलेंज, कार्तिक की कप्तानी में किया विजई आगाज
हैदराबाद के लिए सिद्धार्थ कौल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में महज 17 रन देकर दो विकेट लिए. शाकिब अल हसन ने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लिए. राशिद खान, बिली स्टानलेक और भुवनेश्वर कुमार को एक-एक सफलता मिली. यह तीनों गेंदबाज भी किफायती साबित हुए.
यब भी पढ़े~आईपीएल-11: राहुल की इस पारी को देखकर विराट भी मुस्कुराए होंगे
राजस्थान रॉयल्स की तरफ से सिर्फ संजू सैमसन चल सके और छोटे से स्कोर में 49 रन का योगदान किया। उनके अलावा और कोई बल्लेबाज विकेट पर पैर नहीं जमा सका. अपना पहला आईपीएल खेल रहे डार्सी शॉर्ट सिर्फ एक चौका मार कर पहले ओवर की आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए.