भीषण सड़क हादसे ने ली 7 लोगों की जान, पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव

आगरा। जनपद के खैरागढ़ थाना क्षेत्र के जगनेर मार्ग पर सोमवार दोपहर डग्गामार जीप और डंपर के बीच टक्कर हो गई। इस भयानक हादसे में जीप चालक समेत 7 लोगों की मौत हो गई।

भयानक हादसे

वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है।

यह भी पढ़ें : रेप के आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर को यूपी गृह विभाग ने दी क्लीन चिट

जानकारी के मुताबिक, सोमवार दोपहर तीन बजे खैरागढ़ थाना क्षेत्र कि आगरा-जगनेर मार्ग पर कोलिया की पुलिया के पास आगरा जा रही डग्गामार जीप और डंपर में जबर्दस्त भिड़ंत हो गई।

इस हादसे में जीप के परखच्चे उड़ गए और जीप सवार 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई घायल बताए जा रहे है। हादसे के बाद मची चीख-पुकार सुनकर आए लोगों ने पुलिस की सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बताते हैं कि मरने वालों में चालक भी शामिल है।

यह भी पढ़ें : ख़त्म हुआ लुका-छिपी का खेल, हांगकांग में नीरव मोदी की उल्टी गिनती शुरू

पुलिस के मुताबिक, दो मृतकों की शिनाख्त हो पाई है, जबकि बाकी लोगों की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

LIVE TV