सुब्रमण्यम स्वामी का दावा, हमारी सरकार अगले कार्यकाल में खत्म कर देगी बचा-खुचा भ्रष्टाचार

भाजपा के फायर ब्रांड नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि उनकी पार्टी 2019 में बहुमत के साथ विजयी परचम लहराने के लिए तैयार हैं। पार्टी का प्रचार करते हुए उन्होनें कहा कि बचा-खुचा भ्रष्टाचार हम अगले कार्यकाल में खत्म कर देंगे। हम अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं हैं, इन वादों के साथ प्रचार करेगी।

दक्षिण एशिया बिजनेस एसोसिएशन द्वारा कोलंबिया बिजनेस स्कूल में आयोजित 14 वीं एन्युअल इंडिया बिजनेस कॉन्फ्रेंस में अपने संबोधन में स्वामी ने कहा कि भाजपा अपने दूसरे कार्यकाल में सशक्त और एकजुट भारत का निर्माण करेगी। इस सम्मेलन में छात्र, शिक्षाविद, उद्यमी और अधिकारी शामिल हुए। इसमें स्वामी ने भारत के राजनीतिक और आर्थिक परिदृश्य के बारे में विस्तार से बात की। उन्होंने यह स्वीकार किया कि भाजपा सरकार का आर्थिक मोर्चे पर प्रदर्शन सुशासन के उस वादे से अब भी दूर है जो उसने सत्ता में आने पर वर्ष 2014 में किया था

यह भी पढ़े~छोले-भटूरे का स्वाद लेने के बाद कांग्रेस नेताओं ने रखा उपवास, तस्वीर हुई वायरल

स्वामी ने कहा हमारी पार्टी के सत्ता में आने के तीन कारण हैं- पहला, नरेंद्र मोदी की सुशासन की छवि, दूसरा भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई और तीसरा लोगों खासकर हिंदुओं को जात-पात से ऊपर उठकर ऐसी पार्टी को वोट देने के लिए प्रेरित करना जो हिंदुओं के हितों की रक्षा करें।

यह भी पढ़े~मिशन 2019 पर खौफ के बादल, पीएम मोदी भी हुए बेचैन

बैंक घोटालो पर बोलते हुए स्वामी ने कहा कि इसकी वजह नेताओं और कारोबारियों की सांठगांठ होना है। स्वामी ने कहा, ‘यह मूल रूप से भ्रष्टाचार का मुद्दा है। मेरे खयाल से बैंक के बाबू को पकड़ने, उसके खिलाफ मामला चलाने के बजाए हमें उच्च स्तर के लोगों को पकड़ने पर ध्यान देना चाहिए। इससे भ्रष्टाचार दूर होता जाएगा।

LIVE TV