पीएम मोदी की ‘चाय का स्वाद’ फीका कर गई बिहार की ये महारैली, ‘चीनी बिना चाय’ से हुआ विरोध

मोतिहारी। निषाद विकास संघ ने रविवार को पूर्वी चंपारण जिले के मुख्यालय मोतिहारी में ‘चीनी बिना चाय मोटरसाइकिल महारैली’ निकालकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने वादे याद दिलाने का प्रयास किया और चेतावनी दी कि ‘आने वाले चुनाव में पानी पिला देंगे।’ संघ के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने महारैली को संबोधित करते हुए चेतावनी भरे लहजे में कहा, “निषाद समाज से किए सारे वादे नहीं पूरे किए गए तो ऐसे लोगों को आने वाले चुनाव में पानी पिला देंगे।”

चीनी बिना चाय

‘सन ऑफ मल्लाह’ के नाम से चर्चित सहनी ने कहा कि बतौर प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने चुनाव के समय मोतिहारी की जनता से वादा किया था कि अगर उनकी सरकार बनी तो 100 दिन के अंदर मोतिहारी में चीनी मिल चालू करवा देंगे।

यह भी पढ़ें:- परिवार और सरकार के बजट की तुलना करना सही नहीं: नीति आयोग

उन्होंने इसी चीनी मिल की चीनी से बनी चाय पीने का वादा भी मोतिहारी की जनता से किया था। लेकिन चार साल बीतने के बाद भी चीनी मिल चालू नहीं करवाया गया।

उन्होंने कहा कि आज सैकड़ों की संख्या में निषादों ने ‘चीनी बिना चाय’ मोटरसाइकिल यात्रा में भाग लेकर अपनी ताकत दिखाई है।

सहनी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने निषाद समाज को आरक्षण देने का भी वादा किया था, लेकिन यह वादा भी अब तक पूरा नहीं हो पाया है। मोदी अपना फर्ज और वादा दोनों भूल गए हैं।

उन्होंने कहा, “सामान विचारधारा और अतिपिछड़ा वर्ग के लिए कार्य करने वाली किसी भी पार्टी के साथ हम गठबंधन कर सकते हैं।”

महारैली के अंत में संघ का प्रतिनिधिमंडल पूर्वी चंपारण जिले के जिलाधिकारी से मिलकर निषाद समाज के सर्वागीण विकास एवं किसानों के हितार्थ निर्णय लेने के संबंध में प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा।

इस ज्ञापन में निषाद समाज की सभी उपजातियों को केंद्र सरकार की आरक्षण सूची (अनुसूचित जाति-जनजाति) में जुलाई, 2018 तक शामिल करने की मांग की गई है।

इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर मत्स्य मंत्रालय का गठन, राष्ट्रीय मछुआरा आयोग का गठन तथा किसानों के बकाया राजस्व का भुगतान करते हुए राज्य के सभी बंद चीनी मीलों को अविलंब चालू कराने की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें:-पीएनबी फ्रॉड : नीरव मोदी, मेहुल चोकसी के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी

इससे पहले मुकेश सहनी के नेतृत्व में सैकड़ों बाइकों के साथ बलवां कोठी चीनी मील मैदान से मोतिहारी राजेंद्र नगर भवन (टाउन हल) तक मोटरसाइकिल यात्रा निकाली गई।

इस मौके पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौहान, प्रदेश महिलाध्यक्ष निर्मला सहनी, प्रदेश युवाध्यक्ष गौतम बिंद सहित कई लोगों ने हिस्सा लिया।

देखें वीडियो:-

LIVE TV