आ गई सोनम की शादी की डेट, आप भी जान लीजिए

मुंबई। कपूर खानदान भले ही सोनम कपूर की शादी पर कुछ न बोले पर सोनम और आनंद आहूज की शादी को लेकर अबतक कई खबरें सामने आ चुकी हैं। पिछले साल दिसंबर के महीने से सोनम की शादी की चर्चा सुर्खियों में है। पहले आई खबरों के मुताबिक दोनों की शादी अप्रैल में होने वाली थी। अब उनकी शादी से जुड़ी नई खबर सामने आई है। खबरों के मुताबिक सोनम अपने लॉन्‍ग टाइम बॉयफ्रेंड बिजनेस मैन आनंद आहूजा से मई में शादी करेंगी।

सोनम और आनंद आहूज की शादी

अपने कजिन मोहित मारवाह की तरह सोनम भी डेस्‍टिनेशन वेडिंग करेंगी बस जगह अलग होगी। पहले सोनम और आनंद पहले दुबई, उदयपुर और जोधपुर जैसी जगह पर शादी करने के बारे में सोच रहे थे। लेकिन बाद में दोनों ने अपनी जिंदगी के खास दिन के लिए जेनेवा को चुना है। सोनम पहले भी जेनेवा जा चुकी हैं। उन्‍हें यह जगह बेहद पसंद आई थी।

सोनम और आनंद की शादी की सभी रस्‍में जेनेवा में हिंदू रीति रिवाज से होंगी। दोनों 9 से 12 मई के बीच शादी करेंगे।

कुछ महने पहले सोनम को आनंद की मां के साथ शॉपिंग करते देखा गया था। सोनम कोलकाता में एक ऐसे शॉपिंग स्टोर में देखी गई थीं जहां शादी के कपड़े और गहने दोनों मिलते हैं। इतना ही नहीं उस स्टोर में मनीष मल्होत्रा और अनामिका खन्ना के क्रिएशंस मिलते हैं।

खबरों के मुताबिक सोनम और आनंद अपनी शादी में भीड़-भाड़ इकट्ठा नहीं करेंगी। फैमिली मेंमबर्स और करीबियों समेत तकरीबन 300 लोग सोनम और आनंद की शादी में शरीक होंगे।

यह भी पढ़ें: आते ही छा गया महेश बाबू की फिल्म का ट्रेलर, टीजर मचा चुका है तहलका

यह भी पढ़ें: टूटा फैंस का ख्‍वाब, रैंप पर नहीं उतरेंगे दीपिका-रणबीर

बता दें, सोनम और आनंद एक दूसरे को 3 साल से जानते हैं। आनंद एक बिजनेसमैन हैं। वह फैशन ब्रांड Bhane के मालिक हैं। उनका साल भर का टर्न ओवर करीब 28 अरब रुपए है।

LIVE TV