आते ही छा गया महेश बाबू की फिल्म का ट्रेलर, टीजर मचा चुका है तहलका
मुंबई। महेश बाबू की फिल्म ‘भारत अने नेनू’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर को रिलीज हुए एक ही दिन बीता है। एक दिन में ही ट्रेलर ने तहलका मचा कर रख दिया है। यू ट्यूब पर भारत अने नेनू का ट्रेलर टॉप पर ट्रेंड कर रहा है।
इससे पहले फिल्म के टीजर ने भी कुछ ऐसा ही जादू चलाया था। भारत अने नेनू का टीजर इतना ज्यादा पसंद किया गाय था कि उसे लाखों व्यूज मिले थे। फिल्म का टीजर दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले टीजर की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गया था। इस इसका ट्रेलर भी धड़ाधड़ बटोर रहा है।
फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। टीजर और ट्रेलर के अलावा भारत अने नेनू का जूकबॉक्स रिलीज हो चुका है। इसके दो वीडियो सॉन्ग भी लॉन्च किए जा चुके हैं। इनमें से पहला गाना ‘आई डोन्ट नो’ को फरहान अख्तर ने गाया है।
यह भी पढ़ें: टूटा फैंस का ख्वाब, रैंप पर नहीं उतरेंगे दीपिका-रणबीर
इस गाने से बतौर सिंगर फरहान ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया है। गाने की लॉन्चिंग से पहले खुद महेश ने वीडियो शेयर कर उनका वेलकम किया था। साथ ही उन्होंने जानकारी दी थी कि भारत अने नेनु के पहले गाने ‘I Dont Know’ को फरहान ने गाया है।
बता दें, अभी तक ये टीजर और ट्रेलर हिंदी भाषा में नहीं आया है।
#Superstar @urstrulyMahesh 's #BharatAneNenuTrailer is Trending No.1 on @YouTubeIndia
1.50+ Million Public Views.. ICYMI last night, here is the Powerful Trailer:https://t.co/AccFCjHps1
— Ramesh Bala (@rameshlaus) April 8, 2018
With nearly 640K Likes, @urstrulyMahesh 's #BharatAneNenu Teaser Becomes the World's 2nd Most Liked Teaser #BAN2ndMostLikedTeaserInWorld pic.twitter.com/izjXRYmVaH
— Ramesh Bala (@rameshlaus) March 23, 2018