पुलिस के हत्थे चढ़े 2 इनामी अपराधी, अवैध हथियार व चोरी की एक बाइक बरामद
हाथरस। उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली सादाबाद पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को मुठभेड़ में दबोचा और इनसे अवैध हथियार व चोरी की एक बाइक बरामद की। दोनों दिल्ली के रहने वाले हैं।
पुलिस कप्तान सुशील चंद्रभान ने बताया कि कोतवाली सादबाद के एसआई संजय सिंह शुक्रवार रात सर्चिग गश्त में थे, तभी उन्हें मुखबिर ने सूचना दी कि गत 30 जुलाई 2017 को कस्बा बिसावर के व्यापारी के घर में घुसकर फायर करके लूटपाट की कोशिश करने वाले शातिर बदमाश मथुरा की ओर से आने वाले हैं और इन पर इनाम भी घोषित है। पुलिस टीम अलर्ट हो गई और बदमाशों की बिसावर में वेद पेट्रोल पंप के सामने घेराबंदी की गई।
यह भी पढ़ें : जनता को मूर्खो की जमात समझती है भाजपा, 2019 में लेंगे बदला
पुलिस कप्तान ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिस पर पुलिस टीम ने बल प्रयोग कर दोनों शातिर बदमाशों को दबोच लिया। इस दौरान पुलिस व बदमाशों में गुत्थम-गुत्था भी हुई।
यह भी पढ़ें : बहादुर महिलाओं का इतिहास सामने आना चाहिए : राम नाईक
पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस को अपने नाम प्रवीण पांचाल निवासी दुर्गा मंदिर के पास, अशोक नगर थाना ज्योति नगर दिल्ली व बिरजू उर्फ सिम्मन देव शर्मा निवासी गंगा विहार, गोकुलपुरी, दिल्ली बताए हैं। इनके कब्जे से 2 तमंचा, 4 कारतूस, खोखा कारतूस व बिना नंबर की चोरी की पल्सर बाइक बरामद की है।