अमेरिका से मौन नाराजगी जता रहा पाक, कहा- इज्जत रहे बरकार बाकी नहीं कोई दरकार
वाशिंगटन। अमेरिका द्वारा सैन्य मदद में की गई कटौती पर पाकिस्तान ने अपनी नाराजगी कुछ अलग ही अंदाज में जताई है। पाक का कहना है कि अमेरिका द्वारा उठाया गया कदम हमे स्वीकार है पर लगाए गए आरोप सही नहीं। ये बात अलग है कि इस पर उनके द्वारा भविष्य में क्या कदम लिया जाता है। सम्मान और गरिमा बरकरार रहे बाकी हमे किसी भी चीज की दरकार नहीं।
दिखाइए सरकार पर भरोसा और बनिए ‘विकी डोनर’, मिलेगा 58 हजार
बता दें कि जनवरी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को दी जाने वाली वित्तीय मदद पर लगाम लगाने का ऐलान किया था। जिसके बाद इसके अगले ही दिन अमेरिका से पाकिस्तान को मिलने वाली 1,624 करोड़ रुपये की सैन्य सहायता पर भी रोक लगा दी गई।
अमेरिका-चीन के बीच गहराया व्यापार युद्ध, ट्रंप ने दी 100 अरब अतिरिक्त आयात शुल्क की चेतावनी
ट्रंप ने कहा था कि मोटी रकम लेकर पाकिस्तान ने सिर्फ अमेरिका को अबतक सिर्फ धोखे के अलावा और कुछ नहीं दिया है इसलिए पाक को दी जाने वाली सैन्य मदद पर रोक लगाई जाती है।
खबरों के मुताबिक़ शनिवार को अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत एजाज अहमद चौधरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह जानकारी साझा की।
उन्होंने कहा कि ‘पाकिस्तान की तरफ से इस मुद्दे पर हमने ट्रंप प्रशासन से कोई बातचीत नहीं की है। सच तो यह है कि हमें अमेरिका से मदद की जरूरत नहीं है। हमें सिर्फ सम्मान और गरिमा चाहिए। हालांकि हमसे जो मदद छीनी गई है हम इसे स्वीकार करते हैं, लेकिन हम आतंकवाद के खात्मे पर दिन रात काम कर रहे हैं।’
अहमद चौधरी ने आगे कहा ‘पाकिस्तान आतंकवाद के खात्मे पर प्रतिबद्ध है जिसके लिए हमारा निरंतर प्रयास जारी है। अब यह अमेरिकी सरकार पर निर्भर करता है कि वह इस मुद्दे पर क्या निर्णय लेते हैं।’
देखें वीडियो :-