एक्स-गर्लफ्रेंड प्रीति सिमोस ने किया कपिल को ब्लैकमेल, तीन लोगों पर FIR

मुंबई। कपिल शर्मा को कंट्रोवर्सी रास आने लगी है। लव लाइफ, लड़ाई-झगड़ा, शूट कैंसल के बाद कपिल को सुर्खियों में रखने की आदत पड़ती जा रही है। हाल ही में सिस्‍टम और मीडिया पर आपत्तिजनक ट्वीट करने के बाद कपिल ने एक और धमाका कर दिया है। उन्‍होंने अपनी एक्‍स-मैनेजर और एक रिपोर्टर पर FIR दर्ज करा दी है।

कपिल ने अपने एक्स मैनेजर नीति सिमोस, प्रीति सिमोस और पत्रकार विकी लालवानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। कपिल के मुताबिक ये लोग उनसे 25 लाख रुपए की मांग कर रहे थे। जब उन्‍होंने पैसे देने से इंकार कर दिया तो वे लोग सोशल मीडिया पर उन्‍हें बदनाम करने पर आमादा हो गए। इसकी वजह से उन्हें मानसिक और भावनात्मक पीड़ा सा गुजरना पड़ा।

कपिल ने एफआईआर कॉपी की तस्‍वीर शेयर कर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘कुछ लोग आपको सिर्फ कुछ पैसों के लिए बदनाम करना चाहते हैं, लेकिन किसी गलती के खिलाफ बोलने या मोर्चा उठाने में वक्त बीत जाते हैं…यह मैं आज कर रहा हूं और हमेशा करता रहूंगा।’

बता दें, कपिल और प्रीति सिमोस कभी रिलेशनशिप में थे। दोनों के बीच अब ऐसी खाई बन गई है जिसका भरना नामुमकिन सा दिख रहा है। हाल ही में शूट कैंसल करने के पीछे की वजह में भी प्रीति का नाम सामने आया था। कपिल के दोस्‍त ने बताया था कि कपिल उन यादों से निकल नहीं पा रहे हैं।

यह भी पढ़ेंमीका ने वीडियो शेयर कर दी सलाह, कहा- कानून सबके लिए समान

कपिल के पिछले कॉमेडी शो को प्रीति ने ही प्रोड्यूस किया था। ‍फिलहाल वह सुनील ग्रोवर के साथ जुड़ी हुई हैं। वह सुनील के शो ‘दन दना दन’ को प्रोड्यूस कर रही हैं।

 

 

 

LIVE TV