सलमान के सपोर्ट में फिर दिखा नशेबाज कपिल, न्याय व्यवस्था को दी भद्दी गालियां
मुंबईः सलमान खान की सजा की खबर सुनकर करोड़ों लोगों के दिल टूट गए. टीवी से लेकर बॉलीवुड के स्टार्स भी उनके सपोर्ट में सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. कपिल शर्मा ने भी सलमान के सपोर्ट में एक ट्वीट किया. उसके बाद कपिल ने और भी ट्वीट किए. कपिल के ट्वीट से ऐसा लग रहा है कि सलमान की सजा का असर उनके दिल से ज्यादा दिमाग पर हुआ.
कपिल ने पहले तो सलमान को दी गई सजा पर सवाल उठाए. उसके बाद कपिल ने मीडिया पर जमकर कड़े शब्दों की बौछार की. साथ ही कपिल ने सिस्टम को मां की गाली भी दे डाली. लेकिन कुछ देर में ही उन्होंने ये ट्वीट हटा लिए. लेकिन कपिल की गली से भरी प्रोफाइल का स्क्रीन शॉट ले लिया गया था. इस स्क्रीन शॉट में सारे ट्वीट हैं.
यह भी पढ़ेंः शर्ली सेटिया का पहला पंजाबी सॉन्ग हुआ रिलीज, सच्चे प्यार की कहानी कर रहा बयां
कपिल की लाइफ में कुछ भी बीते दिनों से ठीक नहीं चल रहा. कपिल का नया शो फैमिली टाइम विद कपिल भी कुछ खास धमाल नहीं मचा पाया. वहीं कपिल अभी भी अपनी पुरानी टीम को मिस करते हैं.
सलमान को 20 साल पुराने काला हिरण केस में 5 अप्रैल को सजा सुनाई गई है. सलमान को पांच साल की सजा और 10 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है. सलमान को आज भी जमानत नहीं मिल पाई है. उनकी जमानत पर कल फैसला आएगा.
कपिल ने अपनी सफाई देते हुए ट्वीट किया है. कपिल ने कहा कि मैं माफी मांगता हूं कि मेरी प्रोफाइल से ऐसे ट्वीट हुए, मेरा अकाउंट हैक हो गया था.
Hi all please ignore the previous offensive tweets as my account was hacked . Apologies for the inconvenience caused
Love and regards to all .— KAPIL (@KapilSharmaK9) April 6, 2018