J&K : आतंकियों की बर्बरता, युवक को किडनैप कर काट दिया सिर
श्रीनगर| जम्मू और कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शुक्रवार को इस सप्ताह के शुरुआत में आतंकवादियों द्वारा अपह्रत एक युवा का सिर कटा शव बरामद हुआ है। इसके बाद इलाके में सनसनी मची हुई है.
जम्मू और कश्मीर में दर्दनाक घटना
पुलिस ने बताया कि 25 वर्षीय मंजूर अहमद भट्ट का शव हाजिन इलाके के एक बगीचे में बरामद हुआ।
यह भी पढ़ें : ‘भाईजान’ की सजा पर बोलकर ख्वाजा आसिफ ने दोबारा मुंह काला करवा लिया है
पुलिस सूत्रों ने कहा कि बुधवार को लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने अब्दुल गफार भट्ट और उनके बेटे मंजूर अहमद का अपहरण कर लिया था।
सूत्रों ने कहा, “आतंकवादियों के चंगुल से अब्दुल किसी तरह बच निकले थे। वह इस दौरान बंदूक की गोली से घायल हो गए थे और फिलहाल उनका इलाज जारी है।”
यह भी पढ़ें : बिटकॉइन वालों पर कहर बनकर टूटे इंजीनियर ब्रदर्स, पार कर दिए 2000 करोड़
वहीं, इसी इलाके में रविवार को आतंकवादियों ने एक शख्त का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी थी।