टीवी एक्टर ने किया गर्लफ्रेंड का शारीरिक उत्पीड़न, हुए गिरफ्तार
मुंबईः सोशल मीडिया पर #metoo कैंपेन के जरिए कई एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न का दर्द बयां किया. कई बड़े स्टार्स और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों का नाम सामने आया. इस लिस्ट में एक और एक्टर का नाम जुड़ गया है. इस टीवी एक्टर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शारीरिक उत्पीड़न किया.
कुछ दिनों पहले बॉलीवुड के मशहूर एक्टर जितेंद्र सुर्खियों में बने हुए थे. उनकी कजिन बहन ने उनके खिलाफ रेप केस दर्ज कराया था. अब कन्नड़ टीवी के एक्टर किरण राज पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शारीरिक उत्पीड़न का मामला सामने आया है. यास्मिन एक मॉडल हैं.
किरण पर गर्लफ्रेंड यास्मिन पठान ने शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है. किरण को बेंगलुरू पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उन्हें मंगलवार को गिरफ्तार किया है.
इस मामले की शिकायत करने के लिए यास्मिन मुंबई के ओशीवारा पुलिस स्टेशन में गई थीं लेकिन वहां पर मामला दर्ज न हो सका. उसके बाद यास्मिन ने बेंगलुरू में रिपोर्ट दर्ज करवाई.
यह भी पढ़ेंः बिग बॉस इस दिन देगा टीवी पर दस्तक, महेश मांजरेकर करेंगे होस्ट
खबरों के मुताबिक, यास्मिन ने किरन पर शारीरिक उत्पीड़न के अलावा धोखाधड़ी का आरोप भी लगाया है. दोनों की मुलाकात मुंबई में हुई थी जहां पर किरण शूट के सिलसिले में गए थे. उस मुलाकात के बाद से ही दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे.
ये दोनों पांच साल से लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे हैं. यह मामला तब बढ़ा जब यास्मिन शूट की वजह से बेंगलुरू 28 मार्च को आई थीं. यास्मिन का कहना है कि किरण ने उन्हें घर में बंदी बनाकर रखा था और रिलेशनशिप बनाने का दवाब भी डाला. यास्मिन ने पुलिस को बताया कि जब हम दोनों कार में जा रहे थे तो किरण से शादी के लिए कहा लेकिन किरन ने ऐसा करने से इंकार कर दिया. इस दौरान हम लोगों का झगड़ा हुआ और किरण ने शारीरिक उत्पीड़न किया. इसके बाद किरन ने कुछ दोस्तों की मदद से घर में बंद कर दिया.
इस सब मामले में किरण का कहना है कि यास्मिन ने उनकी फैमिली के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया साथ ही मां को टार्चर भी किया.
किरण को टीवी सीरियल ‘किन्नारी’ से पहचान मिली थी. दोनों की मुलाकात शूट के दौरान हुई थी.