बिग बॉस इस दिन देगा टीवी पर दस्तक, महेश मांजरेकर करेंगे होस्ट
मुंबईः बिग बॉस जल्द ही टीवी पर दस्तक देने वाला है. साथ ही इस शो को महेश मांजरेकर होस्ट करेंगे. सलमान खान कंट्रोवर्सल शो बिग बॉस को कई सालों से होस्ट कर रहे हैं. लेकिन सलमान को काला हिरण केस में पांच साल की सजा हुई है, जिसके बाद शायद ही सलमान अगले सीजन को होस्ट कर पाएं.
महेश मांजरेकर मराठी बिग बॉस के होस्ट बने हैं. इस शो के कई प्रोमो लॉन्च किए जा चुके हैं. यह शो 15 अप्रैल से टेलीकास्ट होगा. मराठी बिग बॉस का यह पहला सीजन होगा. इससे पहले भी बिग बॉस को कई क्षेत्रीय भाषाओं में लॉन्च किया गया है.
यह भी पढ़ेंः कैप्टन अमेरिका ने की आयरन मैन की तारीफ, कहा- बहुत कुछ दिया
बिग बॉस हिन्दी की तरह ही इस शो में भी काफी कंट्रोवर्सी होने वाली है. बिग बॉस मराठी में ऊषा नादकर्णी, राजेश श्रृंगारपुरे और रेशम टिपनिस जैसे कलाकार नजर आ सकते हैं. बिग बॉस के तेलुगू वर्जन को भी काफी पसंद किया गया था.
बिग बॉस के साथ महेश और सलमान का फिल्मों में भी तगड़ा कनेक्शन है. महेश ने सलमान के साथ कई फिल्मों में काम किया है. मराठी बिग बॉस की शूटिंग भी लोनावाला के उसी घर में होगी, जिसमें हिंदी की हुई थी.
महेश ने फिल्म दबंग में सलमान के ससुर का किरदार निभाया था. इसके अलावा फिल्म वांटेड में भी करप्ट पुलिस अफसर के किरदार में नजर आए थे.