BJP नेता के बेटे के खिलाफ गवाही देने जा रही महिला की हत्या
मैनपुरी। पति की हत्या मामले में गवाही देने अदालत जा रही महिला की गुरुवार सुबह बाइक सवार बदमाशों ने कोतवाली क्षेत्र के बिछिया रोड पर गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या का मुकदमा एक भाजपा नेता के बेटों पर था।
सूचना मिलने पर एएसपी समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज, पड़ताल शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : राष्ट्रमंडल खेल: WEIGHTLIFTING में चानू ने भारत को दिलाया दूसरा स्वर्ण पदक
पुलिस के मुताबिक, मैनपुरी कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली दीप्ति उर्फ भावना (22) के पति बिल्लू चौहान की वर्ष 2015 में हत्या कर दी गई थी। हत्या का मुकदमा एक भाजपा नेता के बेटों पर था। भावना पति की हत्या की गवाह थी।
यह भी पढ़ें : कानूनी दांव पेंच में फंसेगी सलमान की जमानत याचिका?, जेल में बिताना पड़ेगा 3 दिन!
गुरुवार को भावना इस मामले में गवाही देने के लिए अदालत जा रही थी। रास्ते में बिछिया रोड पर भदावर हाउस के पास एक बाइक सवार दो बदमाशों ने भावना पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।