पहले अमेरिका ने तोड़ी पाकिस्तान की कमर, अब UN ने कहा खुदा ‘हाफिज’

नई दिल्ली। आतंक के आकाओं को पनाह देने वाले पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने तगड़ा झटका दिया है। पाकिस्तान को टेररिस्तान बताते हुए यूएन ने आतकवादियों और उनके संगठनों की एक सूची जारी की है। ख़ास बात ये है इस सूची में शामिल नामों में से 139 नाम पाकिस्तान में रह रहे आतंक के आकाओं के हैं।

आतंक

संयुक्त राष्ट्र अमेरिका द्वारा जारी इस सूची में 26/11 हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद और 1993 मुंबई बम ब्लास्ट के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम का नाम शामिल है। बता दें कि हाफिज सईद और दाऊद इब्राहिम ये दोनों ही भारत के सबसे बड़े दुश्मनों में हैं।

यह भी पढ़ें : मायावती ने माना था SC-ST ऐक्ट का हो रहा है गलत इस्तेमाल, जारी किए थे आदेश

यूएन की तरफ से जारी की गई इस लिस्ट के बाद ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान पर आतंकवाद को शय न देने का प्रेशर और बढ़ने लगा है। एक तरफ जहां भारत, पाकिस्तान के जिन संगठनों को आतंक फैलाने के लिए जिम्मेदार मानता आया है, वो यूएन की आतंकी लिस्ट में हैं। इस बात से भारत के दावों को बल मिला है। यूएन की 139 पाकिस्तानी आतंकियों की लिस्ट में अलकायदा, लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा का भी नाम है।

गौरतलब है कि इससे पहले अमेरिका ने जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद को तगड़ा झटका दिया। अमेरिका ने मंगलवार को मिल्ली मुस्लिम लीग को एक आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया था। एमएमएल मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद के नेतृत्व वाले आतंकवादी संगठन जमात-उद-दावा का राजनीतिक मोर्चा है।

यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश: हिंसा प्रभावित इलाकों के हालात में सुधार, कर्फ्यू में ढील

अमेरिका ने एमएमएल के साथ इसके सात सदस्यों को भी विदेशी आतंकवादी घोषित किया है। इसका मतलब है कि पाकिस्तान की राजनीति में अपने पैर जमाने की कोशिश में जुटे हाफिज सईद ने जिस राजनीतिक पार्टी का गठन किया था वह अब अमेरिका के आतंकी संगठनों की लिस्ट में शामिल हो गई। और अब अगले दिन यूएन ने आतंकियों की लिस्ट जारी कर पाकिस्तान की पोल खोल दी है।

LIVE TV