अभी तक डिप्रेशन से नहीं निकले कपिल, मिला एक और झटका
मुंबई। कपिल शर्मा के दिन अभी तक सुधरे नहीं हैं। हाल ही में उनके एक दोस्त ने खुलासा किया है कि कपिल अभी तक डिप्रेशन से निकल नहीं पाए हैं। यहीं वजह है कि उन्होंने रानी मुखर्जी के साथ होने वाली शूटिंग कैसल कर दी थी। कपिल अपनी पुरानी और बुरी यादों से निकले की कोशिश कर रहे हैं। इन सबके बीच उन्हें एक बड़ा झटका लगा है।
कपिल के बाद सुनील ग्रोवर भी कमबैक करने जा रहे हैं ये खबर काफी समय से गलियारे में फैली हुई है। सुनील के कमबैक की खबर ने कपिल को हिला कर रख दिया है। इसके पीछे की वजह सुनील से उनका मुकाबला नहीं बल्कि कुछ और है। असल में सुनील के कमबैक में जिसका हाथ है वह कभी कपिल की जिंदगी हुआ करती थीं।
सुनील के कमबैक के पीछे कपिल की एक्स-गर्लफ्रेंड प्रीति सिमोस का हाथ है। एक समय पर कपिल के शो को प्रोड्यूस कर चुकीं प्रीति उनके बेहद करीब थीं। कपिल और प्रीति की राहें भले ही जुदा हो चुकी हैं लेकिन कपिल उन्हें अभी तक पूरी तरह भुला नहीं पाए हैं।
प्रीति से अलग होने के बाद कपिल की जिंदगी में वह जगह गिन्नी ने ले ली है। कपिल ने खुद सोशल मीडिया के जरिए अपने और गिन्नी के रिश्ते का खुलासा किया था।
यह भी पढ़ें: महेश ने किया फरहान का वेलकम, ‘भारत अने नेनु’ के लिए गाया गाना
इसके अलावा बता दें, सुनील छोटे पर्दे जल्द वापसी करने वाले हैं। इसमें शिल्पा शिंदे उनका साथ देती नजर आएंगी। खबरों के मुताबिक, दोनों कॉमेडियन क्रिकेट कॉमेडी पर आधारित वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं। इनके शो को Lil Frodo Productions प्रोड्यूस करेगा। इस प्रोडक्शन हाउस की मालकिन प्रीति और नीति सिमोस हैं।