दिल्ली विधानसभा में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

दिल्ली विधानसभानई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा के रिसेप्शन एरिया में बुधवार को आग लग गई। अग्निशमन अधिकारियों ने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर दमकल की सात से आठ गाड़ियां मौजूद हैं।

दिल्ली विधानसभा में आग पर काबू

अधिकारी ने कहा, “आग सुबह 9.50 बजे इमारत में स्थित रिसेप्शन एरिया में एयर कंडीशनर (एसी) में लगी। आग बुझाने के लिए तुरंत दमकल की सात-आठ गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना की गईं।”

शुरुआत में आग लगने की वजह के बारे में पुख्ता रूप से कुछ नहीं कहा जा सका लेकिन दमकल कर्मियों को संदेह है कि आग शॉर्ट सर्किट होने के चलते लगी। आग पर काबू पाने में आधा घंटा लगा। आग से कोई बड़ा नुकसान होने या किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

LIVE TV