कभी सलमान ने किया था लॉन्‍च, अब कटरीना की बहन के साथ करेंगे रोमांस

मुंबई। कटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ काफी समय से बॉलीवुड में कदम रखने की फिराक में हैं। इसाबेल को बॉलीवुड में लाने के लिए कटरीना भी हर तरह हाथ पैर मार रही थीं। समय भले ही लगा है पर उनकी मेहनत रंग लाई है इसबेल को उनका पहला प्रोजेक्‍ट मिल गया है।

रेमो डिसूजा की फिल्‍म ‘टाइम टू डांस’ से इसाबेल डेब्‍यू करेंगी। इसबेल का करियर उनके साथ शुरू होने जा रहा है जिनके करियर की नैया को खुद सलमान ने रस्‍ता दिखाया था। वह सूरज पंचोली के साथ बॉलीवुड में आपना पहला कदम रखने जा रही हैं।

इसाबेल की फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी गई है। इस बात की जानकारी खुद सूरज ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट शेयर किया है। सूरज ने इंस्‍टाग्राम पर इसाबेल की तस्‍वीर शेयर कर कैप्‍शन में अपनी और उनकी फिल्‍म की डिटेल दी है। फिल्म के नाम से साफ जाहिर होता है कि रेमो की यह नई फिल्‍म भी डांस पर आधारित होगी।

यह भी पढ़ें: ‘बेहद’ के बाद ‘बेपनाह’ ने भी बना दिया दीवाना, पलट दी टीआरपी रेटिंग

बता दें, आदित्‍य पंचोली के बेटे सूरज ने फिल्‍म ‘हीरो’ से 2015 में डेब्‍यू किया था। सूरज को सलमान खान ने लॉन्‍च किया था। उनकी फिल्‍म के लिए सलमान ने ‘मैं हूं हीरो तेरा’ गाना भी गाया था।

 

 

LIVE TV