‘बेहद’ के बाद ‘बेपनाह’ ने भी बना दिया दीवाना, पलट दी टीआरपी रेटिंग

मुंबई। हमेशा की तरह इस बर भी रिलीज हुई लेटेस्ट टीआरपी लिस्‍ट ने जबरदस्‍त धमाका किया है। हाल ही में वीक 12 के 17 से 23 मार्च की रेटिंग्स सामने आई है। इस लिस्‍ट के टॉप 5 में एक नए शो की ग्रैंड एंट्री हुई है। ग्रैंड एंट्री करने वाले उस शो का नाम ‘बेपनाह’ है। कलर्स पर टेलिकास्‍ट हो रहे बेपनाह का ये दूसरा हफ्ता है।

टीआरपी लिस्‍ट के टॉप 5 में बेपनाह की एंट्री बिल्‍कुल भी चौंकाने वाली नही है। ऐसा होना लाजमी था आखिर शो की स्‍टारकास्‍ट ही ऐसी है। शो के लीड स्‍टार्स जेनिफर विंगेट और हर्षद चोपड़ा की फैनफॉलोइंग अच्‍छी खासी है। बेपनाह को 5896 इम्प्रेशन मिले हैं।

उनके एक सीरियल के खत्‍म होते ही फैंस उनके नए शो के इंतजार में पलके बिठाए बैठे रहते हैं। बेपनाह से पहले जेनिफर के पिछले शो बेहद का भी कुछ ऐसा ही हाल था। जेनिफर का पिदला शो सोनी पर टेलिकास्‍ट होता था। उस वक्‍त उनका शो ‘बेहद’ आम तौर पर टीआरपी लिस्‍ट के टॉप में बना ही रहता था।

इसके अलावा बता दें, इस बार भी टीअरपी लिस्‍ट के टॉप पर जी टीवी के दो शो ‘कुंडली भाग्‍य’ और ‘कुमकुम भाग्य’ अपनी जगह बनाए हुए हैं। उसके बाद तीसरे नम्‍बर पर सब टीवी का शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ मौजूद है। वहीं चौथे नम्‍बर पर स्‍टार प्‍लस का ‘ये है मोहब्‍बतें’ है।

 

LIVE TV