‘स्पेशल-26’ के लिए हुंकार भरेगी भाजपा, लिंगायत समाज का दिल जीतेंगे शाह?

बेंगलुर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज कर्नाटक के मैसूर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. जिसमें मैसूर, चामराजनगर, मांड्या और रामानागर जनपद शामिल है. इस दौरान शाह की पूरी कोशिश मतदाताओं का दिल जीतने की रहेगी.

भारतीय जनता पार्टी

शाह की ये जनसभाएं इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पिछले चुनाव में उनकी पार्टी इस क्षेत्र के 26 विधानसभा सीटों में से एक भी नहीं जीत सकी थी. जिसकी वजह से पार्टी के आला कमान इस बार के चुनाव में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते.

भारतीय जनता पार्टी दिखाएगी खेल!

इसके अलावा अमित शाह लिंगायत समुदाय के प्रमुख धार्मिक स्थल सुत्तूर मठ में भी जायेंगे. जहां वह गणपति सच्चिानंद आश्रम में दर्शन करेंगे.

यह भी पढ़ें : कर्नाटक चुनाव से पहले जख्मी हुई कांग्रेस, मिला कभी ना भूलने वाला दर्द

अभी हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इसी स्थान का दौरा किया था. उस समय राहुल का यह दौरा काफी सुर्खियां बटोर रहा था.

दूसरी तरफ राज परिवार के उत्तराधिकारी यदुवीर कृष्णदत्ता चामराज वाडियार ने राजनीति में कदम रखने को  लेकर सभी अटकलों को सिरे से खारीज कर दिया है.

कर्नाटक का समीकरण?

कर्नाटक विधानसभा में कुल 224 सीटें है जिसमें 122 सीट कांग्रेस के पास हैं जबकि बीजेपी के खाते में 40, जेडीएस के खाते में 40 सीटें हैं. भाजपा से अलग हुए बीएस येदियुरप्पा के पास 6 सीट हैं.

इस बार लिंगायत समाज का मुद्दा गरम होने से बीएस येदियुरप्पा‍ को बीजेपी ने फिर शामिल कर लिया है. भाजपा ने उनको अपना मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया है.

जबकि कांग्रेस ने कर्नाटक में तस्वीर को साफ़ करते हुए कहा है कि पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री पद के दावेदार सिद्दारमैया ही होंगे.

LIVE TV