‘फ्रांस के ट्रेब्स शहर में पैदा हो गई बंधक जैसी स्थिति’

पेरिस। फ्रांस के दक्षिणी शहर में शुक्रवार को एक बंदूकधारी ने एक सुपरमार्केट में कुछ लोगों को बंधक बना लिया और एक व्यक्ति की हत्या कर दी। फ्रांस के प्रधानमंत्री एडवर्ड फिलिप ने यहां मीडिया से कहा, “ट्रेब्स शहर में बंधक जैसी स्थिति पैदा हो गई है।”

अमेरिका के तीखे तेवर पर गुर्राया ड्रैगन, दे डाली बड़ी चेतावनी

एडवर्ड फिलिप

सीएनएन से जुड़े बीएफएम टीवी ने कहा कि एक व्यक्ति ने गोली चलाई और यह घटना सुपर यू सुपरमार्केट में हुई।

अमेरिकी सीनेट ने पारित किया 1300 अरब डॉलर का व्यय बजट

बीएफएम टीवी ने एक स्थानीय अभियोजक के हवाले से बताया कि यह हमला ‘आईएसआईएस से प्रेरित’ जैसा लग रहा है।

अधिकारियों ने कहा, “हत्या, हत्या के प्रयास और आतंकवादी इरादे से अपहरण के मामले में जांच शुरू हो गई है।”

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले एक पुलिसकर्मी पर काराकासोने शहर में टहलने के दौरान गोली चलाई गई। हालांकि, वह गंभीर रूप से घायल नहीं हुए। यह अभी तक स्पष्ट नहीं हैं कि क्या ये घटना सुपरमार्केट में हुए हमले से जुड़ी हुई है।

घटना के बाद क्षेत्र में हजारों पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और क्षेत्र को चारों तरफ से घेर लिया गया है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV