अमेरिकी सीनेट ने पारित किया 1300 अरब डॉलर का व्यय बजट

वाशिंगटन। अमेरिकी सीनेट ने शुक्रवार को 1,300 अरब खर्च के पैकेज वाला विधेयक पारित कर दिया। इसमें सैन्य संबंधी व्यय और घरेलू खर्च समेत सरकार के काम-काज के लिए सितंबर तक के लिए वित्तीय प्रावधान है।

‘अफगान-तालिबान को हथियारों की आपूर्ति कर रहा रूस’

अमेरिकी सीनेट

समाचार चैनल ‘सीएनएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों सदनों में विधेयक पारित होने के बाद अब इसे मध्यरात्रि तक राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के लिए भेजा जाएगा।

सीनेट में विधेयक 65-32 से पारित किया गया। इस तरह सरकार के लिए संभावित धनाभाव के कारण कामबंदी की स्थिति टल गई और 30 सितंबर तक की वित्तीय जरूरतों की पूर्ति का प्रावधान पारित हुआ।

5 दिन में जुकरबर्ग ने गंवाई 8 साल की कमाई, जमीन पर आ गिरा फेसबुक!

इससे पहले गुरुवार को सदन ने 2300 पृष्ठों के इस विधेयक को सार्वजनिक करने के 24 घंटे से भी कम समय में 256-467 मतों से कांग्रेस में पारित किया।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, विधेयक में ट्रंप की ओर से घोषित मेक्सिको की सीमा की घेराबंदी पर होने वाले खर्च के लिए 1.6 अरब डॉलर प्रदान किया गया है, जबकि व्हाइट हाउस ने इसके लिए 25 अरब डॉलर की मांग की थी।

सभापति पॉल रेयान ने राष्ट्रपति ट्रंप की नीतियों को अमलीजामा पहनाने के साधन के तौर पर विधेयक के पैकज का स्वागत किया।

कैपिटोल हिल में प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने संवाददाताओं को बताया, “इस विधेयक से दीवार का निर्माण कार्य शुरू हो पाएगा।”

देखें वीडियो :-

LIVE TV