
नई दिल्ली। भारत में होम टेक्सटाइल उत्पादों और ट्रेडिशनल डिजाइनर कपड़ों के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक जयपुर की कंपनी बेला कासा ने जैकलीन फर्नाडीज को अपना ब्रांड एंबेसेडर बनाया है। बेला कासा ने इसका ऐलान करते हुए कहा, “हम उभरते हुए व्यवसायिक अवसरों को भुनाना चाहते हैं। अपने ब्रांड के साथ जैकलिन को जोड़ना, हमारी वृद्धि की रणनीति के साथ एकदम सही कदम है क्योंकि वह स्टाइल, ट्रेंडनेस, और एलिगेंस का नाम है जिसके लिए बेला कासा जाना जाता है।”
जैकलीन ने इस मौके पर कहा, “जब भी सही दामों में डिजाइन इनोवेशन और उत्पाद गुणवत्ता की बात आती है तो बेला कासा भारतीय होम टेक्सटाइल और पारंपरिक परिधानों के बाजार में एक माना हुआ नाम है। मैं इस ब्रांड के साथ जुड़कर खुश हूं और मैं यकीनन ही इस नाम के साथ न्याय ही करूंगी।”
यह भी पढ़ें: इरफान ने किया अपनी बीमारी का खुलासा, न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से हैं पीड़ित
इसके अलावा बता दें, जैकलीन कई फिल्म प्रोजेक्ट से जुड़ी हुई हैं। बीते दिन ही उनकी अपकमिंग फिल्म ‘रेस 3’ का टीजर रिलीज हुआ है। इसके अलावा आज शुक्रवार को उनका एक सॉन्ग वीडियो लॉन्च हुआ है। यह गाना उन्होंने बागी 2 के लिए परफॉर्म किया है। जैकलीन बागी 2 के नए गाने ‘एक दो तीन’ में नजर आएंगी।