इरफान ने किया अपनी बीमारी का खुलासा, न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से हैं पीड़ित

मुंबईः बॉलीवुड एक्टर इरफान खान इन दिनों बीमार चल रहे हैं. उनकी बीमारी को लेकर कई खबरें वायरल हो रही हैं. लेकिन अब इरफान ने अपनी बीमारी का खुलासा कर दिया है. इरफान ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है. इरफान न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं.

इरफान ने ट्वीट की शुरुआत लेखिका मार्गेट मिशेल के एक कोट से की है. उन्होंने लिखा है कि जरूरी नहीं कि जिंदगी हमें वही दे, जो हम चाहते हैं या उम्मीद करते हैं. असंभावित चीजों से हम आगे बढ़ते हैं, मेरे बीते दिन कुछ इसी तरह बीते हैं. अब मालूम चला है कि मुझे न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर है. इससे गुजरना काफी मुश्किल है, लेकिन मेरे इर्द-गिर्द लोगों का जो प्यार और साथ है, उससे मुझे उम्मीद है. इसके लिए मुझे देश से बाहर जाना पड़ेगा. मैं सबसे निवेदन करुंगा कि मुझे अपनी दुआओं में शामिल रखें. जैसा कि कुछ अफवाहें थीं, मैं बताना चाहूंगा कि न्यूरो का मतलब हमेशा सिर्फ ब्रेन से नहीं होता आप गूगल के जरिये इसके बारे में रिसर्च कर सकते हैं. जिन लोगों को मेरे इस ट्वीट का इंतजार था, मैं इसके बारे में आपको बताता रहूंगा.

न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर एक ऐसी बीमारी है, जिसमें न्यूरोएंडोक्राइन सेल्स ट्यूमर में बदल जाते हैं. यह बीमारी आनुवांशिक कारणों से भी होती है. परिवार में माता या पिता को यह बीमारी हुई तो उनसे उनके बच्चे को होने का खतरा रहता है.  बच्चे में इस बीमारी का पता लगाने के लिए जेनेटिक टेस्ट जरूरी होता है.

बीते दिनों ब्रेन कैंसर के चलते अस्पताल में एडमिट होने की खबरें खबरें वायरल हो रही थी.

 इरफान खान

इरफान के बारे में उड़ रही अफवाहों पर फिल्म ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने ब्रेक लगा दी थी.

 

इरफान ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि एक दुर्लभ बीमारी से उनकी जिंदगी में उथल पुथल मच गई है. उन्होंने कहा कि वे इसकी विस्तृत जानकारी ठीक होने के बाद देंगे.

इरफान खान के एक दुर्लभ बीमारी की चपेट में आने के बाद बॉलीवुड परिवार ने उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की.

इरफान की बीमारी के चलते फिल्मकार विशाल भारद्वाज ने पिछले महीने घोषणा की थी कि दीपिका पादुकोण और इरफान अभिनीत फिल्म पर काम रोक रहे हैं.

LIVE TV