लखनऊ में घूमती मिली जेएनयू से लापता हुई स्टूडेंट

नई दिल्ली| जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की 26 वर्षीय पी.एच.डी. छात्रा जो पिछले कुछ दिनों से कैंपस से लापता थी, लखनऊ से मिली है। पुलिस उपायुक्त मिलिंद महादेव दंबेरे ने बताया, “पूजा कसाना ने जेएनयू कैंपस का अपना हॉस्टल खुद अपनी मर्जी से छोड़ा था। वह लखनऊ में घूमते हुई मिली, जिसके बाद से वह दिल्ली में ही है। फिलहाल वह पुलिस जांच में शामिल नहीं हुई है।”


दंबेरे ने कहा, “उसके द्वारा अपने मार्गदर्शक (गाइड) प्रोफेसर ए.के. जौहरी के आचरण पर की गई टिप्पणी के मामले पर कोई शिकायत नहीं दर्ज हुई है। अगर वह शिकायत करती है तो हम उसकी जांच करेंगे।”

यह भी पढ़ें : OMG : भगवान खुद पहुंचे कलेक्ट्रेट, दिया अपने होने का सबूत

अधिकारी ने कहा कि पूजा ने 10 मार्च को कैंपस छोड़ते वक्त अपने परिवार को बताया था कि वह अपने दोस्तों के साथ बाहर खाना खाने जा रही है। उसके बाद से उसका फोन बंद आ रहा था।

यह भी पढ़ें : जीत के बाद रंग में आए अखिलेश, ‘जो नेता जी नहीं कर पाए वो मैंने किया’

उन्होंने कहा, “गाजियाबाद के रहने वाले उसके पिता शीशपाल सिंह और भाई प्रदीप रविवार को उसके हॉस्टल पहुंचे, जहां उन्होंने उसका कमरा बंद पाया। सोमवार को उन्होंने पुलिस में शिकायत की कि उन्हें आशंका है कि उसका अपहरण हो गया है।”

LIVE TV